छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के PSO ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। मृतक कांस्टेबल का नाम विशंभर राठौर है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल आठ सालों से पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की सुरक्षा में तैनात था। आज सुबह विशंभर ने अपने सरकारी क्वॉटर में खुद को गोली मारी है। कल भी वो ड्यूटी पर आया था और मंत्री की सुरक्षा में तैनात था। आज सुबह उसने खुद के सर्विस पिस्टल से गोली मार ली।
आरक्षक विशंभर राठौर ने शांति नगर, सिंचाई कॉलोनी स्थित अपने निवास में खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर जब लोग अंदर पहुंचे तो खून से लथपथ विशंभर का शव देखा। कनपटी में गोली लगने के बाद तुरंत ही विशंभर की मौत हो गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तब तक विशंभर की मौत हो चुकी थी । वहीं पुलिस को शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। PSO ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसके बारे में पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर रही है।
ब्लैकमेल से तंग होकर की खुदकुशी
सिविल लाइन थाना प्रभारी के मुताबिक विधायक बृजमोहन अग्रवाल के पीएसओ ने कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। मृतक विशंभर राठौर (36) वीआईपी बटालियन माना का आरक्षक था और पिछले आठ सालों से विधायक बृजमोहन अग्रवाल के पीएसओ के पद पर पदस्थ था। पीएसओ विशंभर ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है। नोट में विशंभर ने अपने ही साले की बीबी और उसके पिता पर ब्लैकमेल करने से तंग आकर खुदकुशी करने को मजबूर होना लिखा है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।