रायपुर| छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए राहत की खबर सामने आती है प्रदेश में कोरोनावायरस से पीड़ित 5 और मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज किया गया। छत्तीसगढ़ में अब कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या घट कर 16 हो चुकी है जिनका इलाज रायपुर एम्स में जारी है। डिस्चार्ज हुए मरीजों में दो महिला और एक बच्चा कबीरधाम से और दो पुरूष शामिल हैं. जिसमें एक दुर्ग तो दूसरा सूरजपुर से डिस्चार्ज हुए मरीजों कि जानकारी ऐम्स ने ट्वीट कर दी है.