मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र सात फेरो के साथ बंधे परिणय सूत्र
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे का विवाह संपन्न हुआ। पंडितों ने पूरे मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य और उनकी बहु का विवाह संपन्न करा दिया। इस मौके पर सीएम के परिवार के बड़े बुजुर्गों और राजनीतिक हस्तियों ने नवविवाहित जोड़े को आर्शीवाद दिया।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बेटे की शादी में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ जमकर डांस किया। इतना ही नहीं वे और भी राजनीतिक दिग्गजों के साथ भी जमकर थिरके। सीएम का पूरा परिवार इस समय नवा रायपुर के रिसॉर्ट में मौजूद है।
बताया गया कि पूजा-अर्चना के बाद दोपहर में रिसॉर्ट के एक हिस्से से बारात निकालने की तैयारियां शुरू हुईं थी। इसके लिए सुबह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का परिवार तैयारी में जुटा था। दूल्हे चैतन्य ने क्रीम कलर की डिजाइनर शेरवानी और कलगीदार साफा पहन रखा है। इसके बाद सीएम समेत तमाम बाराती नाचते गाते ही रिसॉर्ट के एक हिस्से मे बारात लेकर पहुंचे। जहां लड़की पक्ष के लोग रुके हुए हैं।
वहीं, अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेटे की शादी की कुछ ऐसी भी तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें सीएम के समधी उन्हें गले लगाते हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि बारात लेकर जैसे ही सीएम पहुंचे, उनके समधी ने उनका गले लगाकर स्वागत किया। वहीं बारात में छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे प्रदेश के भी दिग्गज नेताओं का जमावड़ा है।