रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को राजधानी के विभिन्न पंडालों में पहुंचकर भगवान श्री गणेश के दर्शन किए। शहर भर में गणेश उत्सव की धूम है, इसी बीच प्रदेश के मुखिया भी गणेशोत्सव में शामिल होने के लिए शनिवार शाम अगल- अलग जगहों का भ्रमण किए। सीएम बघेल ने ब्राह्मणपारा स्थित श्रीगणेश की पूजा परंपरा के अनुसार की और प्रदेश की खुशहाली और मंगलकामना की।
इसके अलावा सीएम बघेल ने राजधानी रायपुर के पुरानीबस्ती श्री बुढ़ेश्वर महादेव मंदिर स्थित, कालीबाड़ी, कंकालीन तालाब, आजाद चौक ब्राह्मणपारा में स्थापित गणेश पंडाल और अग्रसेन चौक में स्थित गणेश मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की । इस अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।