गाँधीवादी नेता का छत्तीसगढ़ आना गोडसे के अनुयायियों को कैसे बर्दास्त होगा: सुशिल आनंद

SHARE THE NEWS

रायपुर। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को राहुल गांधी के सलाहकर और CWC के सदस्य सचिन राव के रायपुर आगमन को लेकर ट्वीट करना महंगा पड़ा। भाजपा नेता अजय चंद्राकर द्वारा ट्विटर पर दिए विवादित बयान को कांग्रेस आड़े हाथों लेते हुए जवाब दिया है।

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के ट्वीट के जवाब में कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अजय चंद्राकर के बयानों से लगता है कि वे मानसिक रुप से संतुलन खो चुके है । एक गाँधीवादी नेता का छत्तीसगढ़ आना गोडसे के अनुयायियों को कैसे बर्दास्त हो सकता है I इसलिए अजय चंद्राकर तिलमिलाहट में बयान दे रहे हैंI

उन्होंने आगे कहा कि सचिन राव जी कांग्रेस के सर्वोच्च संस्था सीडब्ल्यूसी के सदस्य है। वे किसी भी प्रदेश में दौरा कर सकते है, कांग्रेस शासित राज्यों में जा सकते है। सचिन राव जी गांधीवादी नेताओं में से एक है। वे गांधीवादी विचारधारा के प्रचारक है। भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने इस प्रकार की टिप्पणी करके ये सिद्ध कर दिए है कि वे मानसिक रुप से विक्षित्त हो चूके है।

चंद्राकर ट्वीट में कहा था
अजय चंद्राकर ट्वीट कर लिखा है कि, पीएल पूनिया जी प्रभारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस, राहुल गांधी जी के सलाहकार सचिन राव के दौरे से छग के कांग्रेसी अभिभूत हैं। कृपया उनके स्टाफ, खानसामा, चपरासी, स्टेनो, चौकीदार, गार्ड एवं माली का भी एक बार दौरा करवा दीजिए। आपका सिरदर्द दूर हो जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *