महापौर ढेबर नवरात्रि के पहले दिन माता के मंदिर पहुंच लिए आशीर्वाद, श्रद्धालुओं से कोविड गाइडलाइन पालन करने की अपील…

SHARE THE NEWS

रायपुर। महापौर एजाज ढ़ेबर आज नवरात्रि के पहले दिन राजराजेश्वरी मां महामाया के अति प्राचीन मंदिर पहुंचकर माता का दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। महापौर ढ़ेबर ने शारदीय नवरात्रि पर्व पर राजधानी सहित प्रदेशभर के लोगों को शुभकामनाएं दी।

साथ ही उन्होंने जिला प्रसाशन द्वारा जारी किए गए कोविड गाइडलाइनों का पालन करने की अपील की है। महापौर ढेबर ने राजधानी सहित प्रत्येक श्रद्धालुओं से अपील की है कि यह वक्त सामान्य नहीं है। हालांकि कोविड का असर कम है लेकिन अब भी सतर्कता की आवश्यकता है, लिहाजा माता के दर्शन जरुर करें पर भीड़ होने से बचे।

महापौर ढ़ेबर ने कहा कि दो सालों के लंबे अंतरात के बाद परिस्थितियां सामान्य होने जा रही हैं। लगातार त्यौहारों का समय है। ऐसे में जरुरी है कि सभी अपने आप को सुरक्षित रखें। महापौर ढ़ेबर ने कहा कि जब आप सुरक्षित होंगे, तभी दूसरों को सुरक्षित रख पाएंगे और उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाने में मदद कर पाएंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *