महापौर ढ़ेबर ने की मंत्री शिवकुमार डहरिया से मुलाकात, तुंहर सरकार तुंहर द्वार से प्राप्त मांगों को सौंपा

SHARE THE NEWS

रायपुर – मंगलवार को शहर के प्रथम नागरिक रायपुर महापौर एजाज़ ढेबर ने नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान नगर निगम के समस्त एमआईसी सदस्य भी मौजूद रहें। महापौर ढ़ेबर ने मंत्री डहरिया को ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ के शिविरों में नागरिकों से प्राप्त सुझावों एवं आवेदनों के निराकरण और नागरिकों की मांगों के अनुसार प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य करवाने के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध करवाने का सविनम्र अनुरोध किया ।

आपको बता दें नगर निगम रायपुर में कुछ महीने पहले रायपुर वासियों की समस्या को जानने और उसके तुरंत निंदान के लिए तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर का आयोजन किया था । इस दौरान शिविर लोगों कई लोगों की समस्या को त्वरित रूप से निदान किया गया। यह आयोजन महापौर एजाज ढ़ेबर के नेतृत्व में रायपुर शहर के 70 वार्डों में आयोजित किया गया और महापौर ने खुद लोगों की समस्याओं का निदान करने के लिए प्रयास किया। वहीं कुछ ऐसी समस्याएं भी सामने भी आई जिनका निदान राज्य सरकार के सहयोग किया जाना था । जिसके तहत आज उन्होंने एमआईसी सदस्यों सहित नगरीय प्रसाशन एवं विकास मंत्री शिव डहरिया से मुलाकत की।

मंत्री डहरिया को नगर पालिक निगम रायपुर के समस्त एमआईसी सदस्यों ने सम्बंधित विषय पर ज्ञापन महापौर ढेबर के नेतृत्व में सौंपा। इस दौरान मुख्य रूप से रायपुर नगर पालिक निगम के एमआईसी सदस्य एवं छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा सहित एमआईसी सदस्य कुमार मेनन, नागभूषण राव,अजीत कुकरेजा, समीर अख्तर,सुन्दर जोगी,सुरेश चन्नावार, रितेश त्रिपाठी, सतनाम सिंह पनाग,सहदेव व्यवहार, जितेन्द्र अग्रवाल, आकाश, अंजनि राधेश्याम विभार, द्रोपती हेमन्त पटेल,जोन 6 अध्यक्ष निशा देवेन्द्र यादव, एल्डरमेन शमसुल हसन नम्मू भाई उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *