महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर फहराया तिरंगा

SHARE THE NEWS

2अक्टूबर महात्मा गाँधी जयन्ती के दिन से लोगों को श्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधा देने राधा बाई डायग्नोसीस केन्द्र एवं 10 जेनेटिक दवा केन्द्र खोलने की तैयारियां, शीघ्र दोबारा 70 वार्डों में तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर लगाये जायेंगे – महापौर ने रायपुर नगर निगम के 33 कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित I

रायपुर- आज राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में राजधानी शहर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया. नगर निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रध्वज आरोहण के तत्काल पश्चात महापौर ढेबर सहित सभापति प्रमोद दुबे,नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल छगन चौबे, आयुक्त प्रभात मलिक, एमआईसी सदस्य सुन्दर जोगी, आकाश तिवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकान्त राठौड़,जोन 2 के अध्यक्ष बंटी होरा, एल्डरमेन शमसुल हसन, अफरोज अंजुम, श्री वर्मा,अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू, पुलक भट्टाचार्य, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक एस. के. सुंदरानी की उपस्थिति में सामूहिक राष्ट्रगान किया. भारत माता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया I महापौर ने समस्त राजधानीवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई दी I महापौर ढेबर ने कहा कि कोरोना काल में नगर निगम रायपुर के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने जो कार्य कर दिखलाया है, उससे नगर निगम रायपुर का सम्मान काफी बढ़ा है I कोरोना काल की चर्चा के समय स्वयं हर बार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा नगर निगम रायपुर की पूरी टीम के कार्य की सराहना की जाती है I महापौर ने कहा कि कोरोना काल में भी नगर निगम ने तेजी से राजधानी शहर का विकास किया है. ऐतिहासिक बूढ़ातालाब की सफाई, सौंदर्यीकरण, कोतवाली चौक, जयस्तम्भ चौक का सौंदर्यीकरण,ऑक्सीजोन का कार्य आदि अनेक बड़े विकास कार्य इसके उदाहरण हैँ. अब 20 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री श्री बघेल अन्तर राज्यीय बस टर्मिनल, एस. टी. पी. भाटागांव, कलेक्टर कार्यालय परिसर में मल्टी लेवल पार्किंग, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट स्कूल की शानदार सौगात देंगे. इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट स्कूलें काफी जनप्रिय बन गयी हैँ. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान नगर निगम के इंडोर स्टेडियम में जो अस्थाई कोरोना अस्पताल बनवाया, वहां से 80 प्रतिशत से अधिक मरीज अपने घर स्वस्थ होकर लोटे. नगर निगम रायपुर द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के निर्देश पर शीघ्र प्रदेश के सबसे पुराने गोलबाजार को स्मार्ट बाजार में उसका मूल स्वरूप बनाये रखते हुए विकसित करने एवं वहां के दुकानदारों को दुकानों का मालिकाना हक देने योजना क्रियान्वयन किया जायेगा I नगर निगम राजधानी शहर के लोगों को श्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधा देने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आदेशानुसार मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना के तहत सभी 10 जोनों में 10 जेनेटिक दवा केन्द्र एवं राधाबाई डायग्नोसीस केन्द्र 2 अक्टूबर 2021 से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जयन्ती के दिन से प्रारम्भ करने तैयारियां कर रहा है. डायग्नोसीस केन्द्र में एमआरआई, ब्लड टेस्ट, एक्सरे आदि काफी सस्ती दर पर उपलब्ध करवाये जाने की तैयारी की जा रही है.10 जेनेटिक दवा केंद्रों में लोगों को काफी सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी I महापौर ढेबर ने कहा कि नगर निगम रायपुर द्वारा समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को नगर निगम एवं राज्य शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने शीघ्र ही तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर सभी 70 वार्डों में दोबारा लगाया जायेगा. फरवरी 2021 में लगाये गये तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर के माध्यम से 70 वार्डों की लगभग 45 हजार जनसमस्याओं का त्वरित निदान किया गया था I सभापति प्रमोद दुबे ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कोरोना काल के दौरान गरीबों को पेंशन भुगतान करने के नगर निगम रायपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्य को सराहा I सभापति दुबे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को तीजा एवं हरेली पर अवकाश घोषित कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति का सम्मान बढ़ाने पर सराहते हुए नगर निगम रायपुर की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया I आयुक्त प्रभात मलिक ने स्वतंत्रता दिवस की सभी निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनसे दिये गये प्रशासनिक दायित्व का निर्वहन करने का संकल्प लेने का आव्हान किया. पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकान्त राठौड़ ने कोरोना काल में नगर निगम रायपुर के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दी गयी सेवाओं को अतुलनीय बताया एवं स्वतंत्रता दिवस की नागरिकों को हार्दिक बधाई दी. इस अवसर पर मंच पर नगर पालिक निगम रायपुर की ओर से महापौर एजाज ढेबर ने सभापति, नेता प्रतिपक्ष,आयुक्त, एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्ष, पार्षद, एल्डरमेन गणों की उपस्थिति में मंच पर कोविड 19 की महामारी के कठिन दौर में जिम्मेदारी का निर्वाह कर अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने पर नगर पालिक निगम रायपुर के 33 कोरोना योद्धाओं सहायक अभियन्ता के. के. शर्मा, नागेश्वर रामटेके, ईश्वर टावरे, शेखर सिंह, इन्द्र कुमार चंद्राकर, फत्तेलाल साहू, नर सिंह फरेन्द्र, उपअभियन्ता सुश्री प्राची चौबे, सुश्री अंकिता जनार्दन, अंशुल शर्मा जूनियर, पुकेश साहू, स्वच्छता निरीक्षक चन्द्रकांत सोनकर, राहुल वैष्णव, दिलीप साहू, राजेश नायक, पूरन तांडी, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक प्रेम मानिकपुरी,स्वच्छता पर्यवेक्षक अमित बेहरा, उमाकांत सेन्द्रे, सफाई सुपरवाइजर श्री सम्राट, सुरेश भारती, श्रीमती डुलेश्वरी बरसे, एन. जी. ओ. की श्रीमती मंजीत कौर बल, महिला स्वसहायता समूह की श्रीमती उर्वशी वैष्णव, सहायक ग्रेड -2 मुकेश चतुर्वेदी, निगम मुख्यालय भवन लोकसेवा केन्द्र के कंप्यूटर ऑपरेटर देवेन्द्र यादव, लक्ष्मण दिव्य, गजानंद भोई, स्वामी विवेकानंद माना हवाईअड्डा में कोरोना काल ड्यूटी करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर गणपत साहू, गुलशन ताम्रकार, भृत्य बालकृष्ण नायडू, सफाई कामगार बिमला महानन्द को प्रशस्ति पत्र प्रदत्त कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का सम्पूर्ण मंच संचालन कार्यपालन अभियन्ता हरेन्द्र कुमार साहू एवं अंत में आभार प्रदर्शन अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य द्वारा किया गया I

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: