सवाल तो पूछे जाएंगे, क्योंकि सवाल तो बनता है… 2023 का चुनाव चेहरों पर नहीं मुद्दे पर लड़ेगी भाजपा

SHARE THE NEWS

रायपुरः प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिएके बीच जाने की तैयारी कर रही है, तो वहीं भाजपा भी लगातार सरकार के वादाखिलाफी को लेकर पहुंचने वाली है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रमन सिंह ने कहा है कि पार्टी 2023 का चुनाव चेहरों पर नहीं बल्कि राज्य के विभिन्न मुद्दों पर लड़ेगी.

दरअसल, राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में आज प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पत्रकारों से रूबरू हुए. रमन सिंह ने कहा कि विपक्ष और पत्रकारों की भूमिका करीब करीब एक सी है दोनों ही सरकार और सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की तुलना का बारीकी से अध्ययन करते हैं. डॉ रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास की मूल भावना को लेकर राज्य का निर्माण हुआ है.

गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धि

डॉ रमन सिंह ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि सड़कों का जाल पूरे प्रदेश मैं फैलाने का काम किया गया. स्कूलों की संख्या 20000 से बढ़कर 65000 हो गई. गरीबों को एक रुपए किलो चावल, किसानों को ब्याज मुक्त किया गया. पूरे छत्तीसगढ़ में जो मेडिकल कॉलेज में से 10 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की गई है. जिसमें आईआईएम आईआईटी ट्रिपल आईटी जैसे संस्थानों की शुरुआत भी की गई है. वहीं मौजूदा सरकार के ढाई साल को लेकर कहा कि ढाई साल में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ सरकार की ढाई साल में कोई खास उपलब्धि नहीं है नरवा गरवा घुरवा और बारी के अलावा और कुछ नहीं दिख रहा है. डॉ रमन सिंह ने कहां की सीएजी के रिपोर्ट में 88.6 फ़ीसदी राजस्व मत में खर्च हो रहे हैं महज 10.4 फीसदी व्यय ही पूंजीगत व्यय मतलब विकास कार्यों में हो रहा है यह कल्पनाशीलता की कमी की वजह से है.

चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण पर कही ये बात

डॉ रमन सिंह ने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण पर भी सवाल खड़े किए रमन सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अधिग्रहण के लिए करोड़ों रुपए हैं लेकिन गरीबों के पीएम आवास के लिए फंड नहीं है. केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो चावल मुफ्त में दे रही है वहीं केंद्र सरकार से राज्य को फंड नहीं मिलने के मामले में कहा कि मोदी सरकार ने केंद्र से मिलने वाले फंड में जो पहले 34 फ़ीसदी मिलता था उसे बढ़ाकर 42 फ़ीसदी कर दिया गया है जीएसटी कलेक्शन में ऊपर नीचे होने की वजह से फंड प्रभावित हुआ है.

2023 के लिए भाजपा की तैयारियां शुरू

2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तैयारी कर रही है. 14 सीटों का आंकड़ा कैसे बढ़ेगा उसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं. 2023 के चुनाव में भाजपा का चेहरा कौन होगा इस सवाल पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा में बहुत से चेहरे हैं. जिसमें से एक चेहरा मेरा भी है. रमन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *