राजधानी रायपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश का नंबर शहर बनाने का संकल्प, 9 जनवरी 2022 को ‘स्वच्छता जागरूकता महारैली’

SHARE THE NEWS

रायपुर। राजधानी रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर की पहल पर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश को नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए राजधानीवासियों के साथ सामूहिक स्वच्छता संबंधी संकल्प एवं जागरूकता के लिए आज शाम विभिन्न माध्यमों से लगातार स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य कर रहे भिन्न 50 से अधिक एनजीओ, सामाजिक संगठनों से नगर को स्वच्छ बनाने के लिए चर्चा कर सामूहिक निर्णय लिया।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने 9 जनवरी 2022 रविवार को सुबह 8 बजे जागरूकता महारैली का आयोजन किया जाएगा। महारैली हृदय स्थल जयस्तंभ चौक से शंकरनगर के शहीद भगत सिंह चौक तक निकाला जाएगा। इस दौरान शहर के सामाजिक संगठनों, एनजीओ, शैक्षणिक, धार्मिक, औद्योगिक स्वयंसेवी संगठनों, स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों एवं एनसीसी, एनएसएस के छात्रों सहित आमजनों को प्रत्यक्ष भागीदार बनाकर निकाली जायेगी और नगरवासियों को भागीदार बनाने प्रण लिया जायेगा।

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि जब रायपुर स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के 4842 शहरों में छटवें नंबर पर स्वच्छता में आ सकता है तो वे मानते है कि रायपुर निश्चित ही देश का सबसे स्वच्छ शहर बन सकता है। यदि रायपुर की जनता शहर को स्वच्छ बनाने की ठान ले तो कोई भी रायपुर को देश में नंबर 1 स्वच्छ शहर बनने से नहीं रोक सकता।

महापौर ढेबर ने कहा कि हम सभी को सफाई मित्र के आने पर घर का सूखा व गीला कचरा अलग-अलग करके देने की अच्छी आदत विकसित करनी चाहिए। वर्तमान में रायपुर में लगभग 25 से 30 टन खाद कचरे से बनायी जा रही है। पॉलीथीन कचरा एकत्रकर सीमेंट कारखानों को दिया जा रहा है। इस बार 7500 अंकों में मार्किंग स्वच्छता सर्वेक्षण में होगी।

2021 में 6000 अंको में मार्किंग हुई थी। जिसमें रायपुर को 4842 अंको सहित 80 प्रतिशत अंक मिले। क्योंकि नागरिक अब शहर में घर का कचरा प्रतिदिन सफाई मित्र को देने काफी जागरूक बन चुके है। हमें थ्री स्टार सिटी रैंकिंग का भी गौरव सामाजिक संगठनों एवं आमजनों सहित सफाई मित्रों के सहयोग से प्राप्त हुआ।

महापौर ने सफाई मित्रों को सराहा व कहा कि कोरोना काल में सफाई मित्रों का कार्य अद्भूत रहा। महापौर ने सामाजिक संगठनों एनजीओ को भी कोरोना काल में जरूरतमंदों तक भोजन आदि पहुंचाने अदभूत कार्य करने जमकर सराहा। महापौर ने कहा कि जागरूकता के माध्यम से हम सभी एक साथ मिलकर रायपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश में नंबर 1 शहर बनाने का प्रण लेकर कार्य करेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *