POLITICS Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/politics/ News for India Wed, 18 Aug 2021 11:52:58 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png POLITICS Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/politics/ 32 32 174330959 जानिए कैसे संसद के अंदर खुद को बचाती रही छत्तीसगढ़ की दो महिला सांसद, 42 मार्शलों के बीच बिल का विरोध करना पड़ा भारी http://revoltnewsindia.com/find-out-how-two-women-mps-from-chhattisgarh-who-were-defending-themselves-inside-the-parliament/2367/ http://revoltnewsindia.com/find-out-how-two-women-mps-from-chhattisgarh-who-were-defending-themselves-inside-the-parliament/2367/#respond Wed, 18 Aug 2021 11:26:13 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=2367 रायपुर- राज्यसभा संसद में पुरुष मार्शलों और छत्तीसगढ़ के महिला सांसदों के बीच हुए हंगामें को लेकर आज कांग्रेस ने राजीव भवन कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। वार्ता…

The post जानिए कैसे संसद के अंदर खुद को बचाती रही छत्तीसगढ़ की दो महिला सांसद, 42 मार्शलों के बीच बिल का विरोध करना पड़ा भारी appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर- राज्यसभा संसद में पुरुष मार्शलों और छत्तीसगढ़ के महिला सांसदों के बीच हुए हंगामें को लेकर आज कांग्रेस ने राजीव भवन कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ सांसद छाया वर्मा और फूलोदेवी नेताम उपस्थित रहीं। इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र सरकार और भाजपा पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। वहीं कांग्रेस ने हंगामे का पूरा फुटेज सामने लाने की मांग की है। वार्ता के दौरान सांसद फूलोदेवी नेताम भावुक हो गई।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि जिस देश मे नारियों को देवी के रूप में माना जाता है, उस देश में केंद्र की मोदी सरकार महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। इससे देश की आधी आबादी चिंतित हैं। छत्तीसगढ़ की दो महिला सांसदों के साथ पुरुष मार्शलों द्वारा किया गया दुर्व्यवहार बीजेपी की मानसिकता को दिखाती है। महिला सांसदों के साथ दुर्व्यवहार सर्वथा अस्वीकार्य और माफी के काबिल नहीं है।

भाजपा पर लगाया महिला विरोधी का आरोप
प्रदेश अध्यक्ष मरकाम ने भाजपा पर महिला विरोधी का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी मूलरूप से महिला विरोधी है। जिस आरएसएस में आज भी महिलाओं को दर्जा नहीं दिया जा रहा है, उससे पोषित भाजपा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि भाजपा को पूरा फुटेज दिखाने का नैतिक साहस दिखाना चाहिए। घटनाक्रम का पूरा वीडियो फुटेज जारी करें। वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में बीजेपी द्वारा की गई प्रेस वार्ता झूठ का पुलिंदा है।

सांसद वर्मा ने घटनाक्रम की दी जानकारी
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने घटनाक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि दिल्ली के राज्यसभा में यह घटना हुई। कांग्रेस सहित 16 विपक्षी दलों ने मांग की थी कि, ‘पेगासस जासूसी मामले’ और ‘तीनों काले कृषि कानून’ जिसके विरोध में 500 किसानों ने जान दे दी है उस पर चर्चा कराने की मांग कर रहें थे। इसी बीच ओबीसी बिल पर भी चर्चा हो रही थी। इस दौरान राज्यसभा के साथ लोकसभा के मार्शलों को वहां लगा दिया गया। करीब 42 मार्शल लगाएं गए थे। पहले पंक्ति में महिला मार्शल, उसके पीछे पुरुष मार्शलों को लगाया गया था। इसी बीच सरकार की तरफ से अचानक दो बिल ले आएं उसमें एक जीवन बीमा एलआईसी का भी बिल था, जिस पर कभी जिक्र भी नहीं किया गया जो जीवन बीमा को बेचने वाला बील था। इसका विरोध करने पर मार्शलों द्वारा धक्का मुक्की की गई, इससे फूलो देवी नेताम नीचे गिर गई और उन्हें चोट भी लगी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला सांसदों को पुरुष मार्शलों ने धक्का दिया। विरोध के बीच 5-5 मिनट में 2-2 महत्वपूर्ण बिल पास कर दिए। इस तरह मोदी सरकार का तानाशाही रवैया सामने आ रही है। वहीं बीजेपी केवल 2 मिनट का फुटेज दिखाकर हमें बदनाम कर रहें। इस घटनाक्रम की पूरी फुटेज सामने आना चाहिए।

फूलोदेवी नेताम हुए भावुक

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम घटनाक्रम की जानकारी देते हुए भावुक हो गई। उन्होंने कहा की पुरूष मार्शलों ने महिलाओं का अपमान किया। यहां छत्तीसगढ़ के बीजेपी उल्टा हम महिलाओं का ही अपमान कर रहें हैं।
प्रेसवार्ता के पहले कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार तक अपनी बात और मांग पहुंचाने के लिए बीजेपी के रायपुर सांसद सुनील सोनी के निवास का घेराव किया साथ ही उनका पुतला दहन भी किया । कार्यक्रम में महापौर एजाज़ ढेबर सभापति प्रमोद दुबे शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित तमाम नेता एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Loading

The post जानिए कैसे संसद के अंदर खुद को बचाती रही छत्तीसगढ़ की दो महिला सांसद, 42 मार्शलों के बीच बिल का विरोध करना पड़ा भारी appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/find-out-how-two-women-mps-from-chhattisgarh-who-were-defending-themselves-inside-the-parliament/2367/feed/ 0 2367
BREAKING NEWS -प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव कर रहे है नेतृत्व परिवर्तन का दावा, 17 को सीएम बघेल देंगे इस्तीफा http://revoltnewsindia.com/breaking-news-the-states-health-minister-singhdev-is-claiming-a-change-of-leadership-cm-baghel-will-resign-on-the-17th/2308/ http://revoltnewsindia.com/breaking-news-the-states-health-minister-singhdev-is-claiming-a-change-of-leadership-cm-baghel-will-resign-on-the-17th/2308/#respond Mon, 16 Aug 2021 07:48:57 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=2308 स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सीएम की कुर्सी चाहत में दोबारा कुच किए दिल्ली, 10 दिन बाद 14 अगस्त को ध्वजारोहण करने की वजह से लौटना पड़ा था प्रदेश, समर्थकों को…

The post BREAKING NEWS -प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव कर रहे है नेतृत्व परिवर्तन का दावा, 17 को सीएम बघेल देंगे इस्तीफा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सीएम की कुर्सी चाहत में दोबारा कुच किए दिल्ली, 10 दिन बाद 14 अगस्त को ध्वजारोहण करने की वजह से लौटना पड़ा था प्रदेश, समर्थकों को नेतृत्व परिवर्तन का दे रहे हैं दिलासा, आलाकमान ने सिंहदेव को मुलाकात का समय नहीं दिया था

रायपुर- छत्तीसगढ़ में ढ़ाई – ढ़ाई वाला मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है । स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थक लगातार लोगों तक इस बात को पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं । वहीं सोशल मीडिया में यह खबर तेजी से वायरल हो रही है। इसी बीच सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार स्वास्थ्य मंत्री टीएस देव ने बड़ा दावा करते हुए अपने समर्थकों से कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 तारीख को इस्तीफा देंगे। मंत्री सिंहदेव लगातार समर्थकों को लामबंद करने के लिए मुख्यमंत्री बदलने का संदेश दे रहे हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक ज्ञात हुआ है कि उन्होंने दोबारा दिल्ली कूच करने से पहले अपने नजदीकी लोगों से सीएम बघेल के 17 तारीख को इस्तीफा देने की बात कही है। इस बीच मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री दोनों 16 अगस्त को दिल्ली में रहेंगे।

‘’कांग्रेस की राजनीति को समझने वाले जानकार बाबा के दावे को अतिरंजित बता रहे हैं। कांग्रेस की रणनीतिक टीम में शामिल एक नेता ने बाबा के इस दावे पर कहा कि बाबा टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री है या कंफ्यूजन मंत्री। दिल्ली में दस दिन टिके रहे हाईकमान ने मुलकात का समय तक नहीं दिया । एक भी विधायक साथ नहीं आया, लेकिन अपनो को रोज दिलासा देते रहे। अब नया शिगूफा छोड़कर दिल्ली लौट रहे हैं। ये भ्रम से ज्यादा अस्थिरता फैलाने की कोशिश है।‘’
सीएम की नजर प्रदेश विकास की ओर
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सचिन तेंदुलकर की तरह सिर झुकाकर लंबी पारी खेलने के मूड में हैं। उनकी निगाह केवल बड़े स्कोर पर है। फील्ड पर कितना भी उल्टा पुल्टा बोलकर खिझाने या उकसाने (टीजिंग) की कोशिश किया जा रहा है । उन्होंने अपना संयम नहीं खोया है और प्रतिबद्ध खिलाड़ी की तरह लक्ष्य पर निगाह जमाये हुए हैं। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चार नए जिलों का गठन का एलान किया। न्याय योजना को विस्तार दिया जा रहा है। आलाकमान का संकेत समझकर मुख्यमंत्री प्रदेश में बड़े-बड़े कार्य को संपादित करने का प्रयास कर रहे हैं।
अनावश्यक बयानबाजी से बचने की नसीहत
आला नेतृत्व ने साफ संकेत दिया है कि छत्तीसगढ़ में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा। कोई गलत संदेश न जाये इस मकसद से आलाकमान ने मंत्री टीएस सिंहदेव को दिल्ली प्रवास के दौरान मुलाकात का वक्त तक नही दिया। इतना ही नही उन्हें अनावश्यक बयानबाजी से बचने की नसीहत भी दी गई।
टीएस सिंहदेव एआईसीसी के कई नेताओं का चक्कर काटकर अपनी ख्वाहिश जाहिर करते रहे, लेकिन राहुल गांधी से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई।
नेतृत्व परिवर्तन का कोई कारण नहीं
बताया जा रहा है कि टीएस सिंहदेव मजबूरी में 14 अगस्त को वापस रायपुर लौटे थे । एक दिन बाद फिर दबाव बनाने के मकसद से दिल्ली कूच कर गए हैं। दिल्ली आलाकमान से जुड़े सूत्रों का कहना है कि टीएस सिंहदेव हिट विकेट के मूड में हैं। कोविड के दौर में प्रदेश छोड़कर बार-बार दिल्ली में आकर दबाव बनाना अच्छा संकेत नहीं है। आलाकमान को इस समय नेतृत्व परिवर्तन की कोई वजह नहीं नजर आ रही है। एक बड़े नेता ने कहा कि टीएस सिंहदेव वरिष्ठ नेता हैं। उनकी अपनी शिकायत हो सकती है। जिसे पार्टी फोरम पर सुलझाया जा सकता है। लेकिन पार्टी इस समय मुख्यमंत्री बदलने की स्थिति में नही है।
एक अन्य नेता ने कहा कि बघेल आलाकमान के वफादार नेताओं में शामिल हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में अपनी मेहनत से ठोस जमीन भी बनाई है। उन्होंने केंद्र की मंशा के अनुरूप न्याय जैसी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है। उनकी विश्वसनीयता और सांगठनिक क्षमता के चलते ही उन्हें असम की जिम्मेदारी दी गई और पार्टी उन्हें उत्तरप्रदेश में भी पिछड़े वर्ग से जुड़े इलाको में प्रभार देने के मूड में है। पिछले दिनों इस संबंध में उनकी आला नेताओं से मुलाकात भी हो चुकी है और जल्द ही एक और बैठक भी होने वाली है।
सिंहदेव विधायकों के समर्थन में कमजोर
गौरतलब है विधायकों के समर्थन के मामले में भी सिंहदेव कमजोर पड़ रहे हैं। ज्यादातर विधायक बघेल के साथ हैं। हालांकि सिंहदेव कैम्प से लगातार मजबूत दावेदारी बताकर समर्थन जुटाने की कोशिश जारी है। दोबारा दिल्ली जाने से पहले सिंहदेव ने अपने समर्थकों को फिर दिलासा दिया है कि जल्द ही सीएम बदला जाएगा, लेकिन इसके पीछे का तर्क और वजह पार्टी के नेताओं को भी नहीं मालूम है।
छत्तीसगढ़ में चल रही खींचतान पर पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा कि नेतृत्व को स्पष्ट करना चाहिए कि ढ़ाई-ढ़ाई साल का कोई फार्मूला नहीं है । प्रदेश प्रभारी पुनिया कह भी चुके हैं, जो समस्याएं हैं उसपर मिल बैठकर बात करके जल्द मामले को नहीं निपटाया गया तो नुकसान अंततः पार्टी को ही होगा। मामला जितना लंबा खिंचेगा उतनी नई दावेदारी बढ़ती जाएगी। एक नेता ने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार में मुख्यमंत्री बदलने की कोई जरूरत नहीं होती और न ही इस तरह की कोई स्थिति बनेगी। बाबा अपने लिए कुछ ज्यादा हासिल करने की कोशिश जरूर कर रहे हैं, लेकिन एक सीमा से आगे जाकर दबाव बनाने की स्थिति में नही है। नेतृत्व को भरोसा है कि जल्द ही उन्हें समझा दिया जाएगा और शायद वे इसके बाद मामले को ज्यादा तूल न दें। प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की खबर सूत्रों के मुताबिक मिली है, अत: हम इस खबर की पुष्टी नहीं कर सकते है ।

Loading

The post BREAKING NEWS -प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव कर रहे है नेतृत्व परिवर्तन का दावा, 17 को सीएम बघेल देंगे इस्तीफा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/breaking-news-the-states-health-minister-singhdev-is-claiming-a-change-of-leadership-cm-baghel-will-resign-on-the-17th/2308/feed/ 0 2308
पाक के आजादी वाले दिन पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, देश के बंटवारे को नहीं भुलाया जा सकता, ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में जाना जाएगा 14 अगस्त http://revoltnewsindia.com/pm-modis-big-announcement-on-pak-independence-day-the-partition-of-the-country-cannot-be-forgotten-will-be-known-as-partition-horror-memorial-day-14/2253/ http://revoltnewsindia.com/pm-modis-big-announcement-on-pak-independence-day-the-partition-of-the-country-cannot-be-forgotten-will-be-known-as-partition-horror-memorial-day-14/2253/#respond Sat, 14 Aug 2021 10:38:03 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=2253 नई दिल्ली- भारत में जहां आजादी की 75वीं वर्षगांठ बनाने की तैयारी हो रही है, वहीं 14 अगस्त, शनिवार को पाकिस्तान अपनी आजादी का दिन मना रहा है। इस बीच,…

The post पाक के आजादी वाले दिन पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, देश के बंटवारे को नहीं भुलाया जा सकता, ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में जाना जाएगा 14 अगस्त appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

नई दिल्ली- भारत में जहां आजादी की 75वीं वर्षगांठ बनाने की तैयारी हो रही है, वहीं 14 अगस्त, शनिवार को पाकिस्तान अपनी आजादी का दिन मना रहा है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर बंटवारे के दर्द को याद दिलाया है। पीएम मोदी ने यह बड़ा ऐलान भी किया कि हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। साथ ही मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।

#PartitionHorrorsRemembranceDay का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।

आंसुओं से लिखी गई ये तारीख

देश के इतिहास में 14 अगस्त की तारीख आंसुओं से लिखी गई है। यही वह दिन था जब देश का विभाजन हुआ और 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान तथा 15 अगस्त, 1947 को भारत को एक पृथक राष्ट्र घोषित कर दिया गया। इस विभाजन में न केवल भारतीय उप-महाद्वीप के दो टुकड़े किये गये बल्कि बंगाल का भी विभाजन किया गया और बंगाल के पूर्वी हिस्से को भारत से अलग कर पूर्वी पाकिस्तान बना दिया गया, जो 1971 के युद्ध के बाद बांग्लादेश बना। कहने को तो यह एक देश का बंटवारा था, लेकिन दरअसल यह दिलों का, परिवारों का, रिश्तों का और भावनाओं का बंटवारा था। भारत मां के सीने पर बंटवारे का यह जख्म सदियों तक रिसता रहेगा और आने वाली नस्लें तारीख के इस सबसे दर्दनाक और रक्तरंजित दिन की टीस महसूस करती रहेंगी।

बड़ी संख्या में यूजर्स कर रहे समर्थन

#PartitionHorrorsRemembranceDay की इस पहल पर पीएम मोदी को इंटनरेट मीडिया पर जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। बड़ी संख्या में यूजर्स पीएम की हां में हां मिलाते हुए लिख रहे हैं, ‘एकदम सही मोदी जी, देश का बंटवारा हुआ हो, लाखों लोग मारे गए हों, इस दिन सिर्फ आजादी कैसे मनें जहां लोगो का खून बहा हो। एक यूजर ने लिखा, देश इस बंटावरे को नहीं भुला सकता। हमें इस दंश को याद रखना होगा। जय हिन्द।

जिन्ना की जिद्द से पाकिस्तान अलग मुल्क तो बन गया, लेकिन वो आज भी भारत के लिए मुश्किले पैदा कर रहा है। आज आतंकवाद और पाकिस्तान, एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं। भारत हमेशा से सहनशील रवैया अपनाता रहा है, लेकिन वक्त के साथ रुख बदला और अब भारतीय सेना पड़ोसी मुल्क को सबक भी सीखा रही है।

Loading

The post पाक के आजादी वाले दिन पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, देश के बंटवारे को नहीं भुलाया जा सकता, ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में जाना जाएगा 14 अगस्त appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/pm-modis-big-announcement-on-pak-independence-day-the-partition-of-the-country-cannot-be-forgotten-will-be-known-as-partition-horror-memorial-day-14/2253/feed/ 0 2253
BREAKING News Bhayavadar: પોલીસે દેખાવો કરી રહેલા આમ આદમી પાર્ટીના નેતાઓ અને કાર્યકર્તાઓની દેખાવ દરમિયાન કરી અટકાયત http://revoltnewsindia.com/breaking-news-bhaayavadar-police-standing-aam-aam-aadmi-party-leaders-and-workers-during-the-appearance-of-workers/2198/ http://revoltnewsindia.com/breaking-news-bhaayavadar-police-standing-aam-aam-aadmi-party-leaders-and-workers-during-the-appearance-of-workers/2198/#respond Fri, 13 Aug 2021 11:42:40 +0000 https://revoltnewsindia.com/?p=2198 રાજકોટ જીલ્લાના ઉપલેટામાં આમ આદમી પાર્ટીએ દેખાવો કરી મોંઘવારી મુદ્દે કર્યો વિરોધ ઉપલેટાના ભાયાવદરમાં આમ આદમી પાર્ટીના નેતાઓ અને કાર્યકર્તાઓ દ્વારા કરવામાં આવ્યો દેખાવ ભાયાવદરમાં આમ આદમી પાર્ટી દ્વારા સુત્રોચ્ચાર…

The post BREAKING News Bhayavadar: પોલીસે દેખાવો કરી રહેલા આમ આદમી પાર્ટીના નેતાઓ અને કાર્યકર્તાઓની દેખાવ દરમિયાન કરી અટકાયત appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
રાજકોટ જીલ્લાના ઉપલેટામાં આમ આદમી પાર્ટીએ દેખાવો કરી મોંઘવારી મુદ્દે કર્યો વિરોધ

ઉપલેટાના ભાયાવદરમાં આમ આદમી પાર્ટીના નેતાઓ અને કાર્યકર્તાઓ દ્વારા કરવામાં આવ્યો દેખાવ

ભાયાવદરમાં આમ આદમી પાર્ટી દ્વારા સુત્રોચ્ચાર કરી સરકાર સામે કરવામાં આવ્યા દેખાવ

મોંઘવારી, પેટ્રોલ-ડીઝલ, રાંધણ ગેસ સહિતની વસ્તુઓના ભાવ વધારાને લઈને કરવામાં આવ્યો વિરોધ

મંજુરી વગર ભાયાવદરમાં સરકાર સામે દેખાવો કરી રહેલા આમ આદમી પાર્ટીના 25 જેટલા લોકોની કરવામાં આવી અટકાયત

ભાયાવદર પોલીસે દેખાવો કરી રહેલા આમ આદમી પાર્ટીના નેતાઓ અને કાર્યકર્તાઓની દેખાવ દરમિયાન કરી અટકાયત

Report by Ashish Lalkiya

Loading

The post BREAKING News Bhayavadar: પોલીસે દેખાવો કરી રહેલા આમ આદમી પાર્ટીના નેતાઓ અને કાર્યકર્તાઓની દેખાવ દરમિયાન કરી અટકાયત appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/breaking-news-bhaayavadar-police-standing-aam-aam-aadmi-party-leaders-and-workers-during-the-appearance-of-workers/2198/feed/ 0 2198
सात समंदर पार से आ रही राजनांदगांव बिहान की राखियों की मांग : संयुक्त राज्य अमेरिका के नाचा संस्था की श्रीमती दीपाली सरावगी ने ऑनलाईन मंगाई बिहान की राखियां http://revoltnewsindia.com/rajnandgaon-coming-from-across-the-seven-seas/2137/ http://revoltnewsindia.com/rajnandgaon-coming-from-across-the-seven-seas/2137/#respond Thu, 12 Aug 2021 08:49:38 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=2137 अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हो रही बिहान की धान, बांस, गेंहू, चावल, रखिया बीज से बनी हस्त निर्मित राखियां रायपुर,11अगस्त 2021। राजनांदगांव बिहान की राखियों की मांग अब सात समंदर पार से आ रही…

The post सात समंदर पार से आ रही राजनांदगांव बिहान की राखियों की मांग : संयुक्त राज्य अमेरिका के नाचा संस्था की श्रीमती दीपाली सरावगी ने ऑनलाईन मंगाई बिहान की राखियां appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हो रही बिहान की धान, बांस, गेंहू, चावल, रखिया बीज से बनी हस्त निर्मित राखियां

रायपुर,11अगस्त 2021। राजनांदगांव बिहान की राखियों की मांग अब सात समंदर पार से आ रही है। नार्थ अमेरिकन छत्तीसगढ़ एसोसियेशन शिकागो (नाचा) की संस्थापक श्रीमती दीपाली सरावगी ने अमेरिका के शिकागो शहर से रायपुर में निवास करने वाले अपने भाई स्वप्निल सरावगी को राजनांदगांव बिहान की राखियां राष्ट्रीय ऑनलाईन बाजार प्लेटफार्म अमेजन में उपलब्ध विकल्प के माध्यम से ऑर्डर कर की है। हिन्दू परंपरा के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व भाई का बहन के प्रति रक्षा का वचन एवं बहन का भाई के प्रति आत्मविश्वास एवं प्रेम की भावना को दर्शाता है। यह खुशी की बात है कि सात समंदर पार बैठी बहन अपने भाई तक अपनी राखी पहुंचाने के लिए बिहान की बहनों द्वारा निर्मित राखी को चुना है। उल्लेखनीय है कि बिहान राजनांदगांव की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित राखियां आज देश ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी लोकप्रिय हो रही हैं। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर के प्रयासों से स्वसहायता समूह की महिलाएं राखी बनाकर आर्थिक रूप से सशक्त बन रही है।
श्रीमती दीपाली सरावगी हर वर्ष भारत में निवास करने वाले अपने परिवार के सदस्यों को ऑनलाइन राखी भेजती है। इस वर्ष वे महिला स्वसहायता समूह द्वारा बनाये परंपरागत हस्त निर्मित राखियां भेजने की इच्छुक थी। नाचा संस्था द्वारा वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश तथा यहां की लोक कला एवं संस्कृति का प्रसार कर रही हैं। दीपाली अपने राज्य छत्तीसगढ़ के बिहान समूह की महिलाओं द्वारा धान, बांस, चावल, गेंहू, अरहर, रखिया के बीज,  लौकी बीज, मोती से सजी खूबसूरत राखियों को देखकर बहुत प्रसन्न हुई। दीपाली से संपर्क करने पर कहती है कि वे 2009 से कि श्रीमती दीपाली सरावगी एवं गणेश कर संयुक्त राज्य अमेरिका में निवास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस स्वसहायता समूह की महिलाओं की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहायता करेंगे।
बिहान राजनांदगांव की स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करने पर वे कहती हैं कि इस वर्ष का रक्षाबंधन का त्यौहार उनके लिए दोहरी खुशियां लेकर आया है। हम स्वसहायता समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनने के प्रयास में प्रतिदिन शहर में जगह-जगह स्टॉल लगाकर हस्त निर्मित राखियों का विक्रय किया जा रहा है और हजारों रूपए की आय अर्जित की जा रही है। साथ ही ऑनलाईन अंतर्राष्ट्रीय बाजार प्लेटफार्म अमेजन पर राखियां पंजीकृत करने के बाद से राज्य ही नहीं देश भर से और आज तो विदेश अमेरिका से भी हमे आर्डर प्राप्त हुआ है। हमें बहुत खुशी है कि हमारे राज्य और देश-विदेश में रहने वाली बहनें भी ऑनलाईन आर्डर कर हमारा आत्मविश्वास बढ़ा रही हैं और सहयोग प्रदान कर रही है।

Loading

The post सात समंदर पार से आ रही राजनांदगांव बिहान की राखियों की मांग : संयुक्त राज्य अमेरिका के नाचा संस्था की श्रीमती दीपाली सरावगी ने ऑनलाईन मंगाई बिहान की राखियां appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/rajnandgaon-coming-from-across-the-seven-seas/2137/feed/ 0 2137
મહારાષ્ટ્ર્રના મુખ્યમંત્રી ઉદ્ધવ ઠાકરેએ વિધાન પરિષદના સભ્ય માટે અરજી કરી દાખલ http://revoltnewsindia.com/maharashtra-cm-uddhavthackeray-files-his-nomination-for-the-elections-to-state-legislative-council/800/ http://revoltnewsindia.com/maharashtra-cm-uddhavthackeray-files-his-nomination-for-the-elections-to-state-legislative-council/800/#respond Mon, 11 May 2020 07:59:17 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=800 શિવસેના પક્ષના વડા, મુખ્યમંત્રી ઉદ્ધવ બાલાસાહેબ ઠાકરેએ આજે વિધાન ભવન ખાતે વિધાન પરિષદના સભ્ય પદ માટે શિવસેના પક્ષ વતી ઉમેદવારી અરજી દાખલ કરી. આ સમયે સમયે તેમના પત્ની અને બે…

The post મહારાષ્ટ્ર્રના મુખ્યમંત્રી ઉદ્ધવ ઠાકરેએ વિધાન પરિષદના સભ્ય માટે અરજી કરી દાખલ appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

શિવસેના પક્ષના વડા, મુખ્યમંત્રી ઉદ્ધવ બાલાસાહેબ ઠાકરેએ આજે વિધાન ભવન ખાતે વિધાન પરિષદના સભ્ય પદ માટે શિવસેના પક્ષ વતી ઉમેદવારી અરજી દાખલ કરી.

આ સમયે સમયે તેમના પત્ની અને બે પુત્રો પણ સાથે હતા

Loading

The post મહારાષ્ટ્ર્રના મુખ્યમંત્રી ઉદ્ધવ ઠાકરેએ વિધાન પરિષદના સભ્ય માટે અરજી કરી દાખલ appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/maharashtra-cm-uddhavthackeray-files-his-nomination-for-the-elections-to-state-legislative-council/800/feed/ 0 800
दीया जलाने के बाद BJP महिला नेता ने चलाई गोलियां, FB पर किया पोस्ट फिर मांगी माफी http://revoltnewsindia.com/bjp-mla-firing-in-up-against-corona/611/ http://revoltnewsindia.com/bjp-mla-firing-in-up-against-corona/611/#respond Mon, 06 Apr 2020 11:26:38 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=611 हवाई फायरिंग करते हुए मंजू तिवारी ने वीडियो भी बनवाया और इसे अपनी फेसबुक पेज पर अपलोड भी कर दिया. वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने फेसबुक पेज पर लिखा कि…

The post दीया जलाने के बाद BJP महिला नेता ने चलाई गोलियां, FB पर किया पोस्ट फिर मांगी माफी appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

हवाई फायरिंग करते हुए मंजू तिवारी ने वीडियो भी बनवाया और इसे अपनी फेसबुक पेज पर अपलोड भी कर दिया. वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने फेसबुक पेज पर लिखा कि आज दीप जलाने के बाद कोरोना वायरस को भगाते हुए….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार रात 9 बजे दीया, मोमबत्ती और टॉर्च जलाने के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की, इस बीच उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में बीजेपी की महिला जिलाध्यक्ष उत्साह में आकर हवाई फायरिंग करने लगीं. बाद में फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो जिस कारण उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया.

कोरोना वायरस को भगाने के लिए बलरामपुर में बीजेपी की महिला जिलाध्यक्ष ने बीती रात न सिर्फ हवाई फायरिंग की बल्कि फायरिंग करते हुए वीडियो भी उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिया. फायरिंग का मामला सामने आने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया.

अपनी गलती मानती हूंः मंजू

इस पूरे प्रकरण पर बीजेपी नेता मंजू तिवारी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा, ‘मैंने देखा कि पूरा शहर मोमबत्ती और दीया जला रहा है. इसे देखकर मैंने महसूस किया कि यह दिवाली है और उत्साह में आकर हवा में फायरिंग कर दी. मैं अपनी गलती मानती हूं और इसके लिए माफी भी मांगती हूं.’

Balrampur: BJP leader Manju Tiwari booked for firing in the air around 9 PM yesterday. “I saw the entire city illuminating with candles & earthen lamps. I felt like it was Diwali & fired in the air out of jubilation. I accept my mistake & apologise for it,” the leader says. pic.twitter.com/cn1rqrzSTv— ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में रविवार (5 अप्रैल) की रात 9 बजे घर की लाइट बंद कर दीया, मोमबत्ती और अन्य माध्यमों से रोशनी फैलाकर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एकजुटता का प्रदर्शन किया जा रहा था. बलरामपुर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अपील का व्यापक असर देखने को मिला.

रात 9 बजे लोग अपने घरों की लाइट बंद कर दीया और मोमबत्ती से रोशनी कर रहे थे. बीजेपी की महिला जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी भी प्रधानमंत्री मोदी के इस आह्वान पर अति उत्साहित दिखीं और घर में दीपक जलाने के बाद उन्होंने लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर घर के बाहर निकल आईं और कोरोना वायरस भगाने के लिए हवाई फायरिंग करने लगी.

हवाई फायरिंग करते हुए उन्होंने वीडियो भी बनवाया और इसे अपनी फेसबुक पेज पर अपलोड भी कर दिया. वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने फेसबुक पेज पर लिखा कि आज दीप जलाने के बाद कोरोना वायरस को भगाते हुए….

Loading

The post दीया जलाने के बाद BJP महिला नेता ने चलाई गोलियां, FB पर किया पोस्ट फिर मांगी माफी appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/bjp-mla-firing-in-up-against-corona/611/feed/ 0 611