चैम्बर का नो मास्क नो सेल, व्यापारिक समूहों ने कहा अभी सबसे ज्यादा जरूरी है वैक्सीनेशन

SHARE THE NEWS

रायपुर। राज्य बीते दो वर्षों से कोरोना की मार झेल रहा हैं जिसका सीधा प्रभाव राज्य के औद्योगिक क्षेत्र भी पड़ा हैं। वही एक बार फिर राज्य के साथ ही देश कोरोना के तीसरी लहर की ओर बढ़ रहा। इस स्थिति को देखते हुए व्यापारिक समूह और औद्योगिक संयंत्रों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। व्यापारिक समूहों का कहना है कि अभी सबसे ज्यादा जरूरी है वैक्सीनेशन। साथ ही कोरोना गाइड लाइन का गंभीरता से पालन जैसे मास्क पहनना और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना बेहद जरुरी है।

व्यापारिक कंपनियों ने कोरोना के अनुरूप बनाया एप
कोरोना संक्रमण के बढ़ते स्तर को देखते हुए कुछ एफएमसीजी कंपनियों ने अपना एप बना लिया है और इस एप के द्वारा ही उपभोक्ताओं के साथ कारोबारियों को भी माल दिया जा रहा है। साथ ही इन कंपनियों द्वारा स्टाक भी पर्याप्त मात्रा में रखा जा रहा है ताकि कोई समस्या आने पर बाजार में उत्पादों की किल्लत न हो। कंपनियों का कहना है कि उत्पादों की किसी भी रूप में किल्लत नहीं होने दी जाएगी।

शॉप में नो मास्क-नो सेल
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स द्वारा इन दिनों कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी रायपुर के साथ ही प्रदेश भर में मास्क बांटा जा रहा है। साथ ही लोगों ने वैक्सीनेशन, मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ ही दुकानों में नो मास्क-नो सेल का स्टीकर चिपकाया जा रहा है।

चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि व्यापारियों को जागरुक किया जा रहा है कि वे स्वयं सतर्क रहने के साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी जागरुक करें। सतर्कता बरतकर ही हम अपने काम को जारी रख सकते है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *