महापौर ने प्रतिमा विसर्जन कुंड का किया निरीक्षण, अयोध्या के लिए हुए रवाना

SHARE THE NEWS

रायपुर । आज महापौर एजाज ढेबर ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की 111 वीं कार्यकारिणी बैठक शामिल होने उत्तरप्रदेश अयोध्या के लिए रवाना हुए । इससे पहले उन्होंने महादेवघाट में विसर्जन के लिए बनाए गए अस्थाई कुंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक तैयारियों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और सीसीटीवी कैमरा,प्रकाश व्यवस्था, सफाई, मंच, गोताखोर क्रेन, नाव सहित सभी आवश्यक व्यवस्थायें तत्काल प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने जोन कमिश्नर एवं जोन कार्यपालन अभियन्ता को निर्देशित किया ।

महापौर ढ़ेबर ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की बैठक में उन्हें एआईसीएम के सचिव पदग्रहण करेंगे। महापौर ढेबर ने कहा कि वे ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स के राष्ट्रीय सचिव के उन्हें सौँपे गये कार्य दायित्व को जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करने पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे। वे राजधानी रायपुर शहर में किये गये विकास कार्यों से राजधानी के महापौर के रूप में ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की कार्यकारिणी बैठक में विभिन्न शहरों से अयोध्या आने वाले महापौरों को अवगत कराएँगे ।

महापौर ने जताया विश्वास
महापौर एजाज ढेबर ने सभी श्रद्धालु नागरिकों से नगर पालिक निगम रायपुर की ओर से तालाबों में श्रीगणेश की मूर्तियों का विसर्जन नहीं करके कुंड में विसर्जित करने का आव्हान किया है । ताकि शहर के तालाबों को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। महापौर ने विश्वास व्यक्त पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी शहरवासि पर्यावरण के प्रति जागरुकता दिखाते हुए निगम द्वारा बनाए गए कुंड में ही मूर्तियां विसर्जित करेंगे और पर्यावरण को संरक्षित करने में अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे।

 854 Views,  2 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: