ओबीसी बिल समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण : लक्ष्मण

SHARE THE NEWS

रायपुर। भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण 16 अगस्त सोमवार को ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति में शामिल होने राजधानी रायपुर पहुंचे थे । उन्होंने इस संबंध में भाजपा अपिव जिला कार्यकर्ताओं ने स्वागत की रूपरेखा तैयार कर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें केंद्र सरकार द्वारा वर्तमान शैक्षणिक सत्र से स्नातक और स्नातकोत्तर मेडिकल व डेंटल पाठ्यक्रमों के लिए केंद्रीय कोटा में ओबीसी को 27 प्रतिशत और आर्थिक कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा समाज के समग्रता के लिए हम सबको एक सूत्र में बंधकर काम करना होगा। इस दिशा में प्रत्येक कार्यकर्ता की भूमिका अहम है। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर समाज के हर वर्ग को छलने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस कारण समाज का समग्र विकास नहीं हो पाया, लेकिन आजादी के इन सालों में भारतरत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज के विकास की चिंता की है। इसके लिए उन्होंने प्रधाममंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश के सदन में जो बिल आया उससे समूचा समाज मजबूती की ओर है । यह आजादी के बाद का एक महत्वपूर्ण कालखण्ड होगा जो हर युग में याद किया जाएगा। ओबीसी बिल के माध्यम से केन्द्र सरकार समाज ने अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है।

दूरगामी परिणाम का स्वरूप
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज के लिए केन्द्र सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए है जो आजतक पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकारों ने नहीं कर किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ओबीसी बिल से लेकर धारा 370, 35-ए, राम मंदिर, तीन तलाक से लेकर कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। ओबीसी बिल का सदन में पारित होने से इसका जो दूरगामी परिणाम दिखेगा उसका स्वरूप ही कुछ और होगा। उन्होंने ओबीसी बिल पास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बधाई दी ।

बिल पारित होने की गवाही
राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को जो संवैधानिक अधिकार दिया है वह इससे पूर्व कांग्रेस की सरकारों द्वारा कभी यह फैसला नहीं लिया था इस फैसले से समाज और मजबूत हुआ है। ओबीसी बिल संशोधन 127 को लेकर कांग्रेस का रूख समाज विरोधी रहा है सदन में जिस तरह से कांग्रेस ने विरोध किया इससे स्पष्ट झलकता है कि उसे समाज की हर वर्ग की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि ओबीसी बिल जब राज्यसभा के पटल पर पेश किया तो उस समय की मैं गवाह रही हूं ।
संगठित, सहभागिता से बेहतर समाज
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि ओबीसी बिल के माध्यम से केन्द्र सरकार ने समाज को मजबूत करने की दिशा में जो फैसला लिया है वह निश्चित ही सबके लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ओबीसी समाज को लेकर एक सूत्र वाक्य ओ फॉर आर्गनाईजेशन (संगठन) बी फॉर बेटर (बेहतर) सी फॉर कॉपरेशन (सहभागिता) दिया है। संगठित होकर सबकी सहभागिता से हम बेहतर समाज के लिए कार्य करेंगे।
इस मौके पर आभार प्रदर्शन प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने किया। सांस्कृतिक दल द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश कार्यसमिति में रायपुर सांसद सुनील, मोर्चा प्रकोष्ठ प्रभारी राम प्रताप सिंह, सोनी प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व मोर्चा प्रभारी लखन देवांगन, सह प्रभारी कोमल जंघेल, प्रदेश मंत्री ओपी चैधरी, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, श्रीमती रमशीला साहू, संजय श्रीवास्तव, सहित पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य सहित सभी जिलाध्यक्ष व महामंत्री शामिल हुए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *