रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजनीतिक अस्थिरता की खबरों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है । छत्तीसगढ़ की राजनीति को लेकर आलाकमान की ओर से फैसला साफ नहीं हुआ है, लेकिन सीएम बघेल के चेहरे की खुशी से साफ जाहिर है की नेतृत्व परिवर्तन नही होगा। वही उन्होंने बताया कि आने वाले सप्ताह में राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरा पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सीएम के तौर पर आमंत्रित किया हूं। इस दौरान राहुल गांधी प्रदेश कई विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे ।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन राजनीतिक अफवाहों के चलते आज सुबह एक बार फिर दिल्ली के लिए उड़ान भरे थे । सीएम बघेल के अलावा प्रदेश के कई विधायक और मंत्री भी दिल्ली के लिए कूच किए थे । दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि कल कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल का मेरे पास मैसेज आया था। आज राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है। उनके निर्देश पर मैं वापस दिल्ली जा रहा हूं। इसके अलावा मेरे पास और कोई जानकारी नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर कहा कि मैं किसी के व्यक्तिगत बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा मुझे हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है।
आलाकमान के साथ 3 घंटों से ज्यादा की मीटिंग के बाद सीएम बघेल जब मीडिया से मुखातिब हुए तब उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी।इससे सारा बादल साफ हो गया है और सीएम बघेल के बयानों से छत्तीसगढ़ की राजनीति में स्थिर लग रही है।
1,334 Views, 2