छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया राष्ट्रीय कार्यशाला में नए जिलों और रायपुर में एक और सखी सेंटर प्रारंभ करने का किया अनुरोध

SHARE THE NEWS

सुदूर अंचलों में नेटवर्क समस्या को देखते हुए पोषण ट्रैकर एप में 
ऑफ लाइन एंट्री का दिया सुझाव

रायपुर, 31 अगस्त 2021 महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज नर्मदा जिले के केवड़िया में केंद्रीय महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल हुईं। वहां केंद्रीय बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से चर्चा के दौरान मंत्री अनिला भेंड़िया ने शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया तथा अन्य संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने नए गठित जिलों सहित रायपुर में एक और सखी सेंटर की मांग रखी। इसके साथ ही उन्होंने पोषण ट्रैकर ऐप में नेटवर्क समस्या के कारण डाटा एंट्री करते समय ऑफलाइन मोड पर भी डाटा एंट्री किए जाने की सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इस कार्यशाला में पोषण-दो, वात्सल्य और मिशन शक्ति केन्द्रीय योजनाओं का शुभारंभ किया गया।
राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के पहले मंत्री अनिला भेंड़िया ने केवड़िया स्थित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने वहां स्थित विश्व शांति वन में तेंदू का पौधा लगाया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक दिव्या उमेश मिश्रा और विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *