आलाकमान के निर्देश पर दिल्ली दौरा: सीएम भूपेश बघेल

SHARE THE NEWS

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली रवाना हो गए हैं. उनके साथ कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर और सलाहकार प्रदीप शर्मा मौजूद है. दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि कल कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल का मेरे पास मैसेज आया था. आज राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है. उनके निर्देश पर मैं वापस दिल्ली जा रहा हूं. इसके अलावा मेरे पास और कोई जानकारी नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर कहा कि मैं किसी के व्यक्तिगत बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंग मुझे हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है।

CM ने दिल्ली जाने से पहले क्या कहा, देखिए VIDEO…

विधायकों के दिल्ली जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि यह सब जानकारी मुझे मीडिया से मिली. इस विषय में मुझे ऑफिशियल कोई जानकारी नहीं है. सीएम ने कहा कि सब लोग अपने नेता से मिलने क्यों नहीं जा सकते? मुझे बुलाया गया है, इसलिए मैं जा रहा हूं. कई लोग बिना बुलाए अपने नेता से मिलने जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के कारण लोगों का दिल्ली जाना नहीं हो पाया था. इसके बाद अभी लोग जा रहे हैं. वे अपने नेता से मुलाकात करेंगे. सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ हम जब सत्ता में नहीं थे, तब भी थे और अब भी हैं.
प्रदेश की जनता से मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम सत्ता में नहीं थे तब, और सत्ता में आने के बाद भी हम जनता के साथ हैं. जनता, किसान, अनुसूचित जाति- जनजाति, व्यापारी और सारे लोग यह महसूस करते हैं कि यह सरकार हमारी सरकार है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *