बीजेपी से हिन्दुओं को मिला क्या डर के आलावा? वसुधैव कुटुंबकम की बातें बस करते है काम जहर फ़ैलाने का करते: सीएम भूपेश बघेल

SHARE THE NEWS

रायपुर। उत्तराखंड प्रवास से पूर्व सीएम भूपेश बघेल स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे में पत्रकारों से मुखातिब हुए। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम बघेल ने बताया की उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है। वहां भूपेश बघेल कांग्रेस की थीम सांग के प्रमोचन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे है।
सीएम बघेल ने पत्रकारों के समक्ष बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा की -बीजेपी राज्यों पर नियंत्रण रखना चाहती है। राज्यभवन का दुरूपयोग किया जा रहा है, अपनी मनमर्जी चला राज्यों का नुकसान कर रही है। इस तरह भय का माहौल संघीय व्यवस्था के लिए उचित नहीं है।

इसके साथ ही सीएम बघेल ने आगे कहा की बीजेपी को धर्म के नाम पर बाँटना और सत्ता हासिल करना बस आता है, यूपी में आप देंख ही रहे है अभी भी यही फार्मूला अपना रहे है। डर का माहौल बना वोट हासिल कर रहे है। आप धर्म के आधार पर बांट रहे, फिर जाति के आधार पर। जनता को इससे कुछ हासिल नहीं हुआ बीजेपी को तो सत्ता मिल गई।

हिन्दुओं को मिला क्या है केवल भय के? छत्तीसगढ़ की जनता ने इसे नकार दिया। अब जनता इनके चालो को समझ गई है। आज का मुख्य मुद्दा महंगाई बेरोजगारी और महिलाओ की सुरक्षा है, न की संप्रदायिकता और धर्मांतरण। छत्तीसगढ़ के निकाय चुनाव में जनता ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया।

एक तरफ आप अखंड भारत की बात करते है वाही दूसरी तरफ आप पाकिस्तान चले जाने की धमकी देते है। अपने स्वार्थ के लिए देश को बांटने का काम करती है बीजेपी। वसुधैव कुटुंबकम की भावना कही से भी बीजेपी के बातों में लक्षित नहीं होता। जहर बोने से किसी का भला नहीं होता, नुकसान केवल आम जनता का होता है। व्यक्तव्य के अंत में सीएम बघेल ने 12 से 15 लाख लोगों को रोजगार देने की बात भी कही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *