राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ख़ास : अगर आप भी है छत्तीसगढ़वासी तो जानिये प्रदेश सरकार द्वारा चलित विभिन्न योजनाओं के बारें में जिनसे आपके परिवार कि बालिकाओं को होगा लाभ, मुख्यमंत्री ने खुद दी जानकारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में भूपेश सरकार अनेक योजना का शुभारंभ कर चुकी है जिसका लाभ लेकर हमारे प्रदेश की बालिका स्वतंत्र और लाभकारी बन सकती है। आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के विशेष अवसर पर हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी सांझा करते हुए प्रदेश में चल रही योजनाओं के बारें में बताया जो की इस प्रकार है:
राज्य में बालिकाओं के लिए चल रही ये योजनाएं : –
● बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
बच्चों के जन्म के समय लिंग चयन तथा विभेद को समाप्त करने के उद्देश्य से योजना प्रदेश के दो जिलो रायगढ़ एवं बीजापुर में संचालित।
● नोनी सुरक्षा योजना
राज्य में घटते बाल लिंगानुपात तथा बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच बढ़ाने, बालिकाओं की शैक्षाणिक तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने एवं बाल विवाह की रोकथाम हेतु योजना प्रदेश में संचालित।
● शुचिता योजना
शासकीय शालाओं / महाविद्यालयों में अध्यनरत बालिकाओं को स्वच्छ एवं कम लागत का सेनेटरी नेपकिन सुमगता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से योजना संचालित।
● किशोरी बालिका योजना
11 से 14 वर्ष की शाला त्यागी बालिकाओं को जीवन कौशल प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने तथा पोषण स्तर में सकारात्मक सुधार लाने हेतु टेक होम राशन प्रदाय किए जाने के उद्देश्य से योजना संचालित।
● पोषण अभियान
6 आयु वर्ष तक के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं तथा स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण व स्वास्थ्य स्तर पर समयबद्ध तरीके से सुधार किए जाने के उद्देश्य से अभियान प्रदेश के समस्त जिलों में संचालित।