कवासी लखमा ने 121 हितग्राहियों को प्रदान की स्वेच्छानुदान राशि

SHARE THE NEWS

12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सुनील को दिए 51 हजार

रायपुर, 13 अगस्त 2021 उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने सुकमा नगर पालिका में स्व. कवासी हड़मा इन्डोर स्टेडियम के उद्घाटन के अवसर पर कल जिले के आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के 121 हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान राशि प्रदान की। उन्होंने ग्राम पुसपल्ली, निलावरम, फुलबगड़ी, मंगीपाल, रामाराम, चिकपाल, कोर्रा, गादीरास, सोनाकुकानार सहित सुकमा, दोरनापाल और कोण्टा के हितग्राहियों को उन्होने आर्थिक लाभ प्रदान किया। मंत्री लखमा ने आयोजित उद्घाटन समारोह में स्व. कवासी हड़मा इन्डोर स्टेडियम में प्रतीक स्वरुप 40 हितग्राहियों को 5-5 हजार की स्वेच्छानुदान राशि प्रदान की।

12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सुनील को दिए 51 हजार

 सुकमा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है। बेहतर शिक्षा व्यवस्था के फलस्वरुप ही जिले के सुदूर संवेदनशील अंचल के छात्र भी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे ही एक छात्र को मंत्री लखमा का स्नेह और प्रोत्साहन प्राप्त हुआ। उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने चिन्तागुफा क्षेत्र के ग्राम एंटापाड़ के सुनील वेट्टी को कक्षा 12वीं में 81.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 51 हजार की राशि प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे बधाई दी। मंत्री लखमा को छात्र सुनील ने बताया कि वह जवाहर नवोदय विद्यालय का छात्र रहा है और कक्षा बारहवीं में बेहतर परीक्षा परिणाम हासिल कर वह शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जगदलपुर में बी.टेक प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *