देखे वीडियो- रायपुर महापौर पर लगाए थे लांछन सामाजिक समरसता को भंग करने की थी साजिश

SHARE THE NEWS

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के राजधानी रायपुर के तात्कालिक महापौर ऐजाज़ ढेबरको बदनाम करने की थी साजिश। इस साजिश के तहत दो युवक गोविन्द चौधरी और गौतम नायक ने कुछ दिन पहले सोशल प्लेटफॉर्म में अफवाह का बाजार गर्म किया। जिसमें कालीमाता मंदिर के पीछे की जमीन मस्जिद निर्माण में उपयोग करने की झूठी खबर फैलाई जा रही थी। जमीन महापौर ऐजाज़ ढेबर के द्वारा दिए जाने की बात सोशल मीडिया मैसेज में कही गई थी। महापौर के खंडन के बाद उक्त युवको का झूठी खबर फ़ैलाने का कबूलनामा सामने आया।
अब उनका माफ़ीनामा चर्चा का विषय बना हुआ है। युवक गोविन्द चौधरी और गौतम नायक ने अपने कुबूलनामे में यह तक बात कही है की इस कृत्य को करने के पीछे उन पर किसी का दबाव था। इस तरह प्रतिष्ठित व्यक्तियों को निशाने में लेकर आखिर कौन अपनी स्वार्थपूर्ति कर रहा है। इन सवालों का जवाब तो फ़िलहाल नहीं मिल पाया है।

 1,186 Views,  2 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: