डेंगू से बचाव अभियान और लोगों में स्वच्छता प्रति जागरूक करने मैदान में उतरे महापौर एजाज ढ़ेबर

SHARE THE NEWS

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने जोन क्रमांक-1 के तहत आने वाले ठक्करबापा वार्ड क्रमांक 17 के क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया । इस दौरान नगर निगम निवेश एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन, रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शिव सिंह ठाकुर, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि डॉक्टर अन्नूराम साहू, ब्लॉक अध्यक्ष दाऊलाल साहू, जोन 1 के जोन कमिश्नर नेतराम चंद्राकर, कार्यपालन अभियन्ता सुभाष चंद्राकर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी उमेश नामदेव सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
महापौर एजाज ढेबर ने निरीक्षण के दौरान वार्ड एवं जोन के सभी खाली भूखंडों में तत्काल अभियानपूर्वक एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाकार खाली प्लाटों में जमा पानी की निकासी और सफाई करवाए । साथ ही जोन कमिश्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी को प्राथमिकता से जनहित में जन-स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए ।

डेंगू के प्रति लोगों को किया जागरूक
महापौर ढेबर ने वार्ड निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्यों के साथ मिलकर घर – घर जाकर मच्छर जनित रोग डेंगू के प्रति नागरिकों को जागरूक भी किया । साथ ही घरों में लगे विंडो कूलरों में जमा पानी को तत्काल खाली करवा उनमें केमिकल दवा का छिड़काव करवाया । महापौर ने सभी लोगों से मानसून के दौरान विंडो कूलर में पानी नहीं भरने एवं कूलरों को सूखा रखकर डेंगू के कारगर नियंत्रण के अभियान में सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया ।

पानी जमा होने पर निगम को दे सूचना
महापौर ने सभी लोगों को बताया कि डेंगू का मच्छर साफ एवं ठहरे हुए पानी में पनपता है, इसलिये कहीं पर भी पानी का जमाव ना होने दें । उन्होंने वार्डवासियों से कहा कि पानी का जमाव होने पर समस्या दूर करने नगर निगम में तत्काल जानकारी दें ताकि पानी की शीघ्र निकासी की जा सके। प्रत्येक नागरिक इस बात का विशेष ध्यान रखे कि अपने घर एवं उसके आसपास कहीं पर भी पानी का ठहराव अथवा जमाव नहीं होने दे ।

जनस्वास्थ्य सुरक्षा अभियान चलाने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान जोन कमिश्नर चंद्राकर ने महापौर ढेबर को बताया कि प्रतिदिन नियमित रूप से जोन 1 के सभी वार्डों में दो बार सुबह एवं शाम को फागिंग अभियान एवं सुबह के समय एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाया जा रहा है एवं घर – घर जाकर लोगों को समझाईश देकर कूलरों में जमा पानी खाली करवाकर उनमें केमिकल दवा का छिड़काव किया जा रहा है । महापौर ढेबर ने जोन कमिश्नर को सभी वार्डों में नियमित फागिंग एवं एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाने एवं घर -घर जाकर डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक बनाने अभियान निरंतर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत प्रभावी तरीके से चलाने के निर्देश दिये ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *