रायपुर। राजधानी रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर आज सुबह सूर्य उपासना के महापर्व ‘छठ पूजा’ के शुभ अवसर पर खोखो पारा तालाब एवं महादेव घाट में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
महापौर ढेबर ने तालाब एवं महादेव घाट में उपस्थित सभी उपासकों को छठ पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी।
महापौर एजाज ढेबर ने उदयाचलगामी सूर्य देव को अर्ध्य देकर छठी मईया की आराधना और पूजन में शामिल होकर सभी नागरिकों विशेषकर राजधानी रायपुर के निवासी समस्त उत्तर भारतीयों को सकारात्मक ऊर्जा के प्रतीक सूर्यनारायण देव की विशेष आराधना के छठ महापर्व के पावन समापन अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें दी।
छठी मईया से सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, शान्ति प्रदान करने प्रार्थना की। महापौर ढेबर ने समस्त नागरिकों से कोरोना प्रोटोकॉल के पालन करने का अनुरोध किया।