मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का रायपुर नगर निगम के सफाई मित्रों सहित आम जनों ने लाभ उठाया

SHARE THE NEWS

रायपुर। प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित लोक स्वास्थ्य हितकारी मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत नगर पालिक निगम रायपुर के वार्डों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच मोबाइल मेडिकल यूनिट शिविर का आयोजन निरन्तरता से जारी है।
आज जोन क्रमांक 8 के तहत आने वाले यादवपारा में इस योजना के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। यहां 10 सफाई मित्र व माधवराव सप्रे वार्ड नम्बर 69 के यादवपारा रायपुरा के निवासी कुल 61 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच करवाकर लाभ उठाया।

जोन 8 के कमिश्नर अरुण ध्रुव ने बताया कि आज यादवपारा रायपुरा में लगाये गये मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के स्वास्थ्य शिविर में कामगारों सहित 23 पुरुषों, 25 महिलाओं, 4 बालकों, 2 बालिकाओं, 3 बुजुर्ग पुरुषों, 4 बुजुर्ग महिलाओं ने अपना निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इनमें से 58 लोगों को आवश्यकता के अनुसार स्थल पर चिकित्सकों द्वारा निः शुल्क दवाइयां परामर्श सहित दी गई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *