By Saumya Singh
यूपी में सड़क हादसे का कहर जारी है.इटावा जिले में बुधवार को फ्रेंडस कॉलोनी के पास एक सड़क हादसा हो गया. जिले के थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे-2 पर डंपर ने पिकअप सवार किसानों को रौंद दिया.
इस हादसे में 6 किसानों की मौत हो गई. साथ ही एक किसान घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल किसान को सैफई मिनी पीजीआई में भर्ती कराया.
पुलिस ने बताया कि यह सभी लोग बकेवर से कटहल लेकर मंडी बेचने जा रहे थे, तभी आगरा की तरफ एक डंपर बकेवर की तरफ आ रही थी. इस दौरान अनियंत्रित डंपर डिवाइडर से होता हुआ पिकअप से टकरा गया.
इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 1 किसान घायल हो गया. घायल को सैफई इलाज के लिए भेज दिया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.एसपी सिटी राम सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और उसने वहां पर सभी लोगों का रेस्क्यू किया.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. डंपर और ड्राइवर दोनों आगरा के थे. डंपर ड्राइवर ने गाड़ी के मालिक से बात की थी, इस आधार पर कार्रवाई आगे की जा रही है.