Ajaz dhebar Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/ajaz-dhebar/ News for India Wed, 16 Feb 2022 14:21:47 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png Ajaz dhebar Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/ajaz-dhebar/ 32 32 174330959 महापौर एजाज़ ढेबर ने किया भव्य जैन स्तूप एवं चौक सौन्दर्यीकरण के कार्यों का निरक्षण http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-inspected-the-works-of-grand-jain-stupa-and-beautification-of-chowk/6324/ http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-inspected-the-works-of-grand-jain-stupa-and-beautification-of-chowk/6324/#respond Wed, 16 Feb 2022 14:21:40 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6324 रायपुर। राजधानी रायपुर के सिटी कोतवाली चौक के समीप नगर निगम एवं जैन समाज के सहयोग से बन रहे भव्य जैन स्तूप एवं चौक सौन्दर्यीकरण के कार्यों का महापौर एजाज़…

The post महापौर एजाज़ ढेबर ने किया भव्य जैन स्तूप एवं चौक सौन्दर्यीकरण के कार्यों का निरक्षण appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। राजधानी रायपुर के सिटी कोतवाली चौक के समीप नगर निगम एवं जैन समाज के सहयोग से बन रहे भव्य जैन स्तूप एवं चौक सौन्दर्यीकरण के कार्यों का महापौर एजाज़ ढेबर द्वारा निरीक्षण किया गया। सिटी कोतवाली से नगर निगम तक स्मार्ट रोड बनने के पश्चात पूर्व में स्थापित स्तूप से भी बड़ी जगह में चबूतरा निर्माण कर जैन स्तूप बनाया जा रहा है। निर्माण के बाद उसके चारों तरफ मार्बल लगाने का कार्य किया जा रहा है।

बता दें कि इस ऐतिहासिक जैन स्तूप के निर्माण के लिए नगर निगम रायपुर के साथ-साथ जैन समाज के लोगों ने अपना योगदान दिया है, जो जल्द ही बनकर शहर की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ सत्य, अहिंसा एवं त्याग का संदेश भी देगा।

Loading

The post महापौर एजाज़ ढेबर ने किया भव्य जैन स्तूप एवं चौक सौन्दर्यीकरण के कार्यों का निरक्षण appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-inspected-the-works-of-grand-jain-stupa-and-beautification-of-chowk/6324/feed/ 0 6324
डेंगू प्रभावित राजधनी के 10 वार्डो का महापौर ने किया विशेष निरिक्षण, लोगो को किया जागरूक… http://revoltnewsindia.com/the-mayor-of-10-wards-of-the-dengue-affected-capital-made-special-inspection-and-made-the-people-aware/2541/ http://revoltnewsindia.com/the-mayor-of-10-wards-of-the-dengue-affected-capital-made-special-inspection-and-made-the-people-aware/2541/#respond Tue, 31 Aug 2021 13:16:12 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=2541 मुहीम में शामिल हुए विधायक विकास उपाध्याय और कई आलाअधिकारी रायपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम रायपुर के…

The post डेंगू प्रभावित राजधनी के 10 वार्डो का महापौर ने किया विशेष निरिक्षण, लोगो को किया जागरूक… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

मुहीम में शामिल हुए विधायक विकास उपाध्याय और कई आलाअधिकारी

रायपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 1 के नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड नम्बर 15 एवं बाल गंगाधर तिलक वार्ड नम्बर 18 के क्षेत्र का निरिक्षण किया। इनके साथ जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को समस्त 10 जोनों के सभी 70 वार्डों में विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है।
अभियान को सघनता से चलाया जाना प्रथम उद्देश्य निर्धारित किया गया है। प्रशासनिक तौर पर जनहित में विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत निगम जोन 1 के वार्ड 15 एवं 18 के क्षेत्र में इस अभियान की शुरुआत हुई। डेंगू फ़ैलाने वाले मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट एवं फागिंग किया गया। साथ ही चुना एवं ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव वार्डों में करवाया गया।

वही महापौर ढेबर ने कूलरों में जमा पानी को तत्काल खाली करवाया एवं केमिकल दवा का छिड़काव करवाया। साथ ही महापौर ढेबर विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने लोगों से आव्हान किया की अपने घर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में कहीं पर भी पानी का जमाव ना होने दें, पानी का जमाव होते देखें तो तत्काल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे।
महापौर ढेबर ने अधिकारियों को ऐसे वार्डों में विशेष सतर्कता एवं सतत निगरानी रखते हुए विशेष सफाई अभियान चलाने निर्देश दिये हैं, जिन वार्डों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. आज 10 वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, अगले सात दिन में सभी 70 वार्डों में विशेष सफाई अभियान एवं मच्छर जनित रोग डेंगू के प्रति जनजागरण अभियान चलाया जाएगा इस बात की जानकारी दी।

Loading

The post डेंगू प्रभावित राजधनी के 10 वार्डो का महापौर ने किया विशेष निरिक्षण, लोगो को किया जागरूक… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-mayor-of-10-wards-of-the-dengue-affected-capital-made-special-inspection-and-made-the-people-aware/2541/feed/ 0 2541
रायपुर : मुख्यमंत्री ने जन्मदिन पर दिया नगर निगम को सौगत, शहर में मशीनों से सड़कों की सफाई का शुभारंभ… http://revoltnewsindia.com/raipur-chief-minister-on-his-birthday-inaugurated-the-cleaning-of-streets-with-machines-in-saugat-city-given-to-the-municipal-corporation/2444/ http://revoltnewsindia.com/raipur-chief-minister-on-his-birthday-inaugurated-the-cleaning-of-streets-with-machines-in-saugat-city-given-to-the-municipal-corporation/2444/#respond Mon, 23 Aug 2021 14:10:38 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=2444 दो मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीनों को हरी झण्डी, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, विधायकगण, एमआईसी सदस्यगण उपस्थित रहे रायपुर, 23 अगस्त 2021 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने जन्मदिन के…

The post रायपुर : मुख्यमंत्री ने जन्मदिन पर दिया नगर निगम को सौगत, शहर में मशीनों से सड़कों की सफाई का शुभारंभ… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

दो मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीनों को हरी झण्डी, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, विधायकगण, एमआईसी सदस्यगण उपस्थित रहे

रायपुर, 23 अगस्त 2021 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर रायपुर नगर निगम की स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत रायपुर की साफ-सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए दो मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही रायपुर शहर में मशीनीकृत सफाई कार्य का शुभारंभ हो गया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास परिसर में आयोजित किया गया।
दो नवीन मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीनों से आज राजधानी शहर में मुख्यमंत्री निवास से सिविल लाईन होकर अमर शहीद भगत सिंह चौक शंकर नगर मुख्यमार्ग होते हुए अशोका टावर शंकरनगर चौक तक मशीनीकृत सफाई कार्य कराया गया। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीपिंग मशीन से मुख्य मार्गों की सफाई करवाने के लिए रूट भी निर्धारित किया गया है। निर्धारित रूट के अनुसार सफाई कार्य नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जोनों में कराया जाएगा।

सफाई के लिए मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीनों उपयोग
महापौर एजाज ढेबर एवं स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने इस अवसर पर बताया कि राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के मुख्य मार्गों में मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीनों से मशीनीकृत सफाई कार्य से सड़क पर फैली धूल मशीन में ही एकत्रित कर ली जाएगी। सड़कों की धूल के हवा में मिश्रित नहीं होने से राजधानी शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार आयेगा। सड़कों की सफाई के साथ-साथ नियमित अंतराल में सड़क से लगे हुए डिवाईडर एवं फुटपाथ की धुलाई का प्रावधान भी इस कार्य में किया गया है। सारा कार्य महानगरों की तर्ज पर आगे चलकर रात में करवाया जायेगा। रायपुर शहर की मशीनीकृत सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मशीनीकृत सडक सफाई का कार्य मेसर्स ग्लोबल गुज वेस्ट मैनेजमेंट एलएलपी के माध्यम से क्रियान्वित किया जायेगा।

कार्यक्रम में नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय सहित गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Loading

The post रायपुर : मुख्यमंत्री ने जन्मदिन पर दिया नगर निगम को सौगत, शहर में मशीनों से सड़कों की सफाई का शुभारंभ… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/raipur-chief-minister-on-his-birthday-inaugurated-the-cleaning-of-streets-with-machines-in-saugat-city-given-to-the-municipal-corporation/2444/feed/ 0 2444
जन्मदिन के अवसर पर महापौर ढेबर ने 75 किलो लड्डुओं से मुख्यमंत्री को तौला http://revoltnewsindia.com/on-the-occasion-of-his-birthday-mayor-dhebar-weighed-the-chief-minister-with-75-kg-laddus/2438/ http://revoltnewsindia.com/on-the-occasion-of-his-birthday-mayor-dhebar-weighed-the-chief-minister-with-75-kg-laddus/2438/#respond Mon, 23 Aug 2021 12:37:14 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=2438 रायपुर, 23 अगस्त 2021 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्म दिन आज उनके निवास में गरिमामय वातावरण में सादगी के साथ मना। मुख्यमंत्री के निवास कार्यालय में मुलाकात कर अनेक मंत्रियों,…

The post जन्मदिन के अवसर पर महापौर ढेबर ने 75 किलो लड्डुओं से मुख्यमंत्री को तौला appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर, 23 अगस्त 2021 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्म दिन आज उनके निवास में गरिमामय वातावरण में सादगी के साथ मना। मुख्यमंत्री के निवास कार्यालय में मुलाकात कर अनेक मंत्रियों, संसदीय सचिवों, निगम मण्डल के अध्यक्षों एवं जनप्रतिनिधियों ने उन्हें जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं। रायपुर महापौर एजाज़ ढेबर ने 75 किलो बूंदी के लड्डओं से मुख्यमंत्री को तौलकर खुशियों का इज़हार किया।

महापौर एजाज ढेबर ने मुख्यमंत्री निवास में संक्षिप्त आयोजन रख मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके जन्म दिन पर 75 किलोग्राम बुंदी के लड्डूओं से तौलकर जन्म दिन की खुशियां मनाई। तौलने की रस्म पूरी होने के बाद लड्डू वहां मौजूद लोगों के बीच वितरित किए गए। इस दौरान प्रमुख रूप से नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक मोहन मरकाम, सांसद दीपक बैज, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला,  विधायक व्दय कुलदीप सिंह जुनेजा व विकास उपाध्याय, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, छ.ग. राज्य योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, नागभूषण राव, सतनाम सिंह पनाग सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पार्षदगण मौजूद थे।

मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, राजेश तिवारी, प्रदीप शर्मा, रूचिर गर्ग, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, विशेष सचिव डॉ. एस. भारती दासन, कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय यादव सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Loading

The post जन्मदिन के अवसर पर महापौर ढेबर ने 75 किलो लड्डुओं से मुख्यमंत्री को तौला appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/on-the-occasion-of-his-birthday-mayor-dhebar-weighed-the-chief-minister-with-75-kg-laddus/2438/feed/ 0 2438
महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर फहराया तिरंगा http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-unfurled-the-tricolor-on-the-75th-anniversary-of-independence-day-at-the-municipal-headquarters-building-mahatma-gandhi-sadan/2278/ http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-unfurled-the-tricolor-on-the-75th-anniversary-of-independence-day-at-the-municipal-headquarters-building-mahatma-gandhi-sadan/2278/#respond Sun, 15 Aug 2021 08:56:23 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=2278 2अक्टूबर महात्मा गाँधी जयन्ती के दिन से लोगों को श्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधा देने राधा बाई डायग्नोसीस केन्द्र एवं 10 जेनेटिक दवा केन्द्र खोलने की तैयारियां, शीघ्र दोबारा 70 वार्डों में…

The post महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर फहराया तिरंगा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

2अक्टूबर महात्मा गाँधी जयन्ती के दिन से लोगों को श्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधा देने राधा बाई डायग्नोसीस केन्द्र एवं 10 जेनेटिक दवा केन्द्र खोलने की तैयारियां, शीघ्र दोबारा 70 वार्डों में तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर लगाये जायेंगे – महापौर ने रायपुर नगर निगम के 33 कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित I

रायपुर- आज राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में राजधानी शहर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया. नगर निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रध्वज आरोहण के तत्काल पश्चात महापौर ढेबर सहित सभापति प्रमोद दुबे,नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल छगन चौबे, आयुक्त प्रभात मलिक, एमआईसी सदस्य सुन्दर जोगी, आकाश तिवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकान्त राठौड़,जोन 2 के अध्यक्ष बंटी होरा, एल्डरमेन शमसुल हसन, अफरोज अंजुम, श्री वर्मा,अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू, पुलक भट्टाचार्य, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक एस. के. सुंदरानी की उपस्थिति में सामूहिक राष्ट्रगान किया. भारत माता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया I महापौर ने समस्त राजधानीवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई दी I महापौर ढेबर ने कहा कि कोरोना काल में नगर निगम रायपुर के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने जो कार्य कर दिखलाया है, उससे नगर निगम रायपुर का सम्मान काफी बढ़ा है I कोरोना काल की चर्चा के समय स्वयं हर बार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा नगर निगम रायपुर की पूरी टीम के कार्य की सराहना की जाती है I महापौर ने कहा कि कोरोना काल में भी नगर निगम ने तेजी से राजधानी शहर का विकास किया है. ऐतिहासिक बूढ़ातालाब की सफाई, सौंदर्यीकरण, कोतवाली चौक, जयस्तम्भ चौक का सौंदर्यीकरण,ऑक्सीजोन का कार्य आदि अनेक बड़े विकास कार्य इसके उदाहरण हैँ. अब 20 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री श्री बघेल अन्तर राज्यीय बस टर्मिनल, एस. टी. पी. भाटागांव, कलेक्टर कार्यालय परिसर में मल्टी लेवल पार्किंग, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट स्कूल की शानदार सौगात देंगे. इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट स्कूलें काफी जनप्रिय बन गयी हैँ. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान नगर निगम के इंडोर स्टेडियम में जो अस्थाई कोरोना अस्पताल बनवाया, वहां से 80 प्रतिशत से अधिक मरीज अपने घर स्वस्थ होकर लोटे. नगर निगम रायपुर द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के निर्देश पर शीघ्र प्रदेश के सबसे पुराने गोलबाजार को स्मार्ट बाजार में उसका मूल स्वरूप बनाये रखते हुए विकसित करने एवं वहां के दुकानदारों को दुकानों का मालिकाना हक देने योजना क्रियान्वयन किया जायेगा I नगर निगम राजधानी शहर के लोगों को श्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधा देने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आदेशानुसार मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना के तहत सभी 10 जोनों में 10 जेनेटिक दवा केन्द्र एवं राधाबाई डायग्नोसीस केन्द्र 2 अक्टूबर 2021 से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जयन्ती के दिन से प्रारम्भ करने तैयारियां कर रहा है. डायग्नोसीस केन्द्र में एमआरआई, ब्लड टेस्ट, एक्सरे आदि काफी सस्ती दर पर उपलब्ध करवाये जाने की तैयारी की जा रही है.10 जेनेटिक दवा केंद्रों में लोगों को काफी सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी I महापौर ढेबर ने कहा कि नगर निगम रायपुर द्वारा समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को नगर निगम एवं राज्य शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने शीघ्र ही तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर सभी 70 वार्डों में दोबारा लगाया जायेगा. फरवरी 2021 में लगाये गये तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर के माध्यम से 70 वार्डों की लगभग 45 हजार जनसमस्याओं का त्वरित निदान किया गया था I सभापति प्रमोद दुबे ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कोरोना काल के दौरान गरीबों को पेंशन भुगतान करने के नगर निगम रायपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्य को सराहा I सभापति दुबे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को तीजा एवं हरेली पर अवकाश घोषित कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति का सम्मान बढ़ाने पर सराहते हुए नगर निगम रायपुर की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया I आयुक्त प्रभात मलिक ने स्वतंत्रता दिवस की सभी निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनसे दिये गये प्रशासनिक दायित्व का निर्वहन करने का संकल्प लेने का आव्हान किया. पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकान्त राठौड़ ने कोरोना काल में नगर निगम रायपुर के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दी गयी सेवाओं को अतुलनीय बताया एवं स्वतंत्रता दिवस की नागरिकों को हार्दिक बधाई दी. इस अवसर पर मंच पर नगर पालिक निगम रायपुर की ओर से महापौर एजाज ढेबर ने सभापति, नेता प्रतिपक्ष,आयुक्त, एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्ष, पार्षद, एल्डरमेन गणों की उपस्थिति में मंच पर कोविड 19 की महामारी के कठिन दौर में जिम्मेदारी का निर्वाह कर अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने पर नगर पालिक निगम रायपुर के 33 कोरोना योद्धाओं सहायक अभियन्ता के. के. शर्मा, नागेश्वर रामटेके, ईश्वर टावरे, शेखर सिंह, इन्द्र कुमार चंद्राकर, फत्तेलाल साहू, नर सिंह फरेन्द्र, उपअभियन्ता सुश्री प्राची चौबे, सुश्री अंकिता जनार्दन, अंशुल शर्मा जूनियर, पुकेश साहू, स्वच्छता निरीक्षक चन्द्रकांत सोनकर, राहुल वैष्णव, दिलीप साहू, राजेश नायक, पूरन तांडी, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक प्रेम मानिकपुरी,स्वच्छता पर्यवेक्षक अमित बेहरा, उमाकांत सेन्द्रे, सफाई सुपरवाइजर श्री सम्राट, सुरेश भारती, श्रीमती डुलेश्वरी बरसे, एन. जी. ओ. की श्रीमती मंजीत कौर बल, महिला स्वसहायता समूह की श्रीमती उर्वशी वैष्णव, सहायक ग्रेड -2 मुकेश चतुर्वेदी, निगम मुख्यालय भवन लोकसेवा केन्द्र के कंप्यूटर ऑपरेटर देवेन्द्र यादव, लक्ष्मण दिव्य, गजानंद भोई, स्वामी विवेकानंद माना हवाईअड्डा में कोरोना काल ड्यूटी करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर गणपत साहू, गुलशन ताम्रकार, भृत्य बालकृष्ण नायडू, सफाई कामगार बिमला महानन्द को प्रशस्ति पत्र प्रदत्त कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का सम्पूर्ण मंच संचालन कार्यपालन अभियन्ता हरेन्द्र कुमार साहू एवं अंत में आभार प्रदर्शन अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य द्वारा किया गया I

Loading

The post महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर फहराया तिरंगा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-unfurled-the-tricolor-on-the-75th-anniversary-of-independence-day-at-the-municipal-headquarters-building-mahatma-gandhi-sadan/2278/feed/ 0 2278
डेंगू से बचाव अभियान और लोगों में स्वच्छता प्रति जागरूक करने मैदान में उतरे महापौर एजाज ढ़ेबर http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-took-to-the-field-to-create-awareness-among-the-people-about-dengue-prevention-campaign-and-hygiene/2189/ http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-took-to-the-field-to-create-awareness-among-the-people-about-dengue-prevention-campaign-and-hygiene/2189/#respond Fri, 13 Aug 2021 10:50:38 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=2189 रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने जोन क्रमांक-1 के तहत आने वाले ठक्करबापा वार्ड क्रमांक 17 के क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया…

The post डेंगू से बचाव अभियान और लोगों में स्वच्छता प्रति जागरूक करने मैदान में उतरे महापौर एजाज ढ़ेबर appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने जोन क्रमांक-1 के तहत आने वाले ठक्करबापा वार्ड क्रमांक 17 के क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया । इस दौरान नगर निगम निवेश एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन, रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शिव सिंह ठाकुर, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि डॉक्टर अन्नूराम साहू, ब्लॉक अध्यक्ष दाऊलाल साहू, जोन 1 के जोन कमिश्नर नेतराम चंद्राकर, कार्यपालन अभियन्ता सुभाष चंद्राकर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी उमेश नामदेव सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
महापौर एजाज ढेबर ने निरीक्षण के दौरान वार्ड एवं जोन के सभी खाली भूखंडों में तत्काल अभियानपूर्वक एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाकार खाली प्लाटों में जमा पानी की निकासी और सफाई करवाए । साथ ही जोन कमिश्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी को प्राथमिकता से जनहित में जन-स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए ।

डेंगू के प्रति लोगों को किया जागरूक
महापौर ढेबर ने वार्ड निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्यों के साथ मिलकर घर – घर जाकर मच्छर जनित रोग डेंगू के प्रति नागरिकों को जागरूक भी किया । साथ ही घरों में लगे विंडो कूलरों में जमा पानी को तत्काल खाली करवा उनमें केमिकल दवा का छिड़काव करवाया । महापौर ने सभी लोगों से मानसून के दौरान विंडो कूलर में पानी नहीं भरने एवं कूलरों को सूखा रखकर डेंगू के कारगर नियंत्रण के अभियान में सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया ।

पानी जमा होने पर निगम को दे सूचना
महापौर ने सभी लोगों को बताया कि डेंगू का मच्छर साफ एवं ठहरे हुए पानी में पनपता है, इसलिये कहीं पर भी पानी का जमाव ना होने दें । उन्होंने वार्डवासियों से कहा कि पानी का जमाव होने पर समस्या दूर करने नगर निगम में तत्काल जानकारी दें ताकि पानी की शीघ्र निकासी की जा सके। प्रत्येक नागरिक इस बात का विशेष ध्यान रखे कि अपने घर एवं उसके आसपास कहीं पर भी पानी का ठहराव अथवा जमाव नहीं होने दे ।

जनस्वास्थ्य सुरक्षा अभियान चलाने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान जोन कमिश्नर चंद्राकर ने महापौर ढेबर को बताया कि प्रतिदिन नियमित रूप से जोन 1 के सभी वार्डों में दो बार सुबह एवं शाम को फागिंग अभियान एवं सुबह के समय एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाया जा रहा है एवं घर – घर जाकर लोगों को समझाईश देकर कूलरों में जमा पानी खाली करवाकर उनमें केमिकल दवा का छिड़काव किया जा रहा है । महापौर ढेबर ने जोन कमिश्नर को सभी वार्डों में नियमित फागिंग एवं एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाने एवं घर -घर जाकर डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक बनाने अभियान निरंतर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत प्रभावी तरीके से चलाने के निर्देश दिये ।

Loading

The post डेंगू से बचाव अभियान और लोगों में स्वच्छता प्रति जागरूक करने मैदान में उतरे महापौर एजाज ढ़ेबर appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-took-to-the-field-to-create-awareness-among-the-people-about-dengue-prevention-campaign-and-hygiene/2189/feed/ 0 2189
मिनीमाता जी ने समाज में महिलाओं का सम्मान दिलवाने हेतु किया अथक प्रयास : एजाज ढेबर http://revoltnewsindia.com/minimata-ji-made-untiring-efforts-to-get-the-respect-of-women-in-the-society-ejaz-dhebar/2121/ http://revoltnewsindia.com/minimata-ji-made-untiring-efforts-to-get-the-respect-of-women-in-the-society-ejaz-dhebar/2121/#respond Wed, 11 Aug 2021 11:13:33 +0000 https://revoltnewsindia.com/?p=2121 रायपुर। बुधवार को राज्य की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रथम महिला सांसद, समाज सुधारक मिनीमाता को उनकी 49 वीं पुण्यतिथि पर नगर पालिक निगम रायपुर में आयोजन हुआ। संस्कृति विभाग के…

The post मिनीमाता जी ने समाज में महिलाओं का सम्मान दिलवाने हेतु किया अथक प्रयास : एजाज ढेबर appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। बुधवार को राज्य की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रथम महिला सांसद, समाज सुधारक मिनीमाता को उनकी 49 वीं पुण्यतिथि पर नगर पालिक निगम रायपुर में आयोजन हुआ। संस्कृति विभाग के आयोजन में नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने समस्त राजधानीवासियों की ओर से मिनीमाता को उनकी पुण्यतिथि पर पंडरी मुख्य मार्ग पर स्थित मिनीमाता परिसर में उनकी प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर आदरांजलि अर्पित की।
आयोजन में मुख्यरूप से शामिल व्यक्तियों में नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभागअध्यक्ष सुन्दर जोगी, निगम जोन 2 अध्यक्ष बंटी होरा, रायपुर विकास प्राधिकरण के संचालक मण्डल सदस्य एवं अन्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सदस्यों द्वारा पंडरी मुख्यमार्ग में स्थित मिनीमाता परिसर में छायादार प्रजाति का पौधा मौलश्री रोपित कर समाजहित में पर्यावरण संरक्षण का सकारात्मक संदेश दिया। महापौर एजाज ढेबर ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि मिनीमाता जी ने समाज में महिलाओं का सम्मान दिलवाने हेतु जो कार्य किया, वह अद्वितीय है।
मिनीमाता जी द्वारा प्रथम महिला सांसद के रूप में नारी शिक्षा, महिलाओं के विकास सहित समाज के सर्वकल्याण हेतु दिये गये सभी वक्तव्य सदैव अत्यधिक लोकप्रिय बने रहे हैँ। आगे महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में जो विकास हुआ है, वह विकास पूरे देश में कहीं पर भी नहीं हुआ।

Loading

The post मिनीमाता जी ने समाज में महिलाओं का सम्मान दिलवाने हेतु किया अथक प्रयास : एजाज ढेबर appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/minimata-ji-made-untiring-efforts-to-get-the-respect-of-women-in-the-society-ejaz-dhebar/2121/feed/ 0 2121